बिहार के नवादा में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो चुके हैं। आलम यह कि बीच शहर में अपराधियों ने बस लूट लिया। नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और आसानी से फरार हो गए।
बस झारखंड के धनबाद से बिहार शरीफ जा रही थी। नवादा में कुछ यात्रियों को उतारने के लिए पार नवादा रजौली बस स्टैंड जा रही थी, तभी देवी स्थान मंदिर के पास अपराधियों ने बस को लूटा। घटना का दुखद पहलू यह भी कि लूटपाट का शिकार हुए यात्री पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन किसी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया। काफी देर बाद कुछ पुलिसकर्मी सादे लिबास में घटनास्थल पहुंचे, तबतक अपराधी फरार हो चुके थे।
आक्रोशित बस चालक ने सीधा बुंदेलखंड थाना के पास गाड़ी को लगाकर जमकर हंगामा आम लोगों के द्वारा किया गया। पुलिस के द्वारा फोन नहीं उठाने के कारण आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जमकर खड़ी खोटी सुनाया है। नवादा में बेखौफ अपराधियों का जबरदस्त तांडव देखने को मिला है जहां शहर के भीड़ भरी इलाका में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
बता दे की धनबाद से बुंदेला बस बिहार शरीफ जा रही थी इस दौरान नवादा की शहर में सवारी को उतार कर लौट रही थी उसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के द्वारा मदद नहीं करने के कारण आम लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला है।
बुंदेलखंड थाना के प्रभारी एसआई ललन कुमार ने कहा कि लूट की घटना अंजाम दिया गया है। मामला की जांच की जा रही है थाना से लगभग 1 किलोमीटर पर या लूट हुई है। बिल्कुल ही पुलिस पर जो सवाल उठा है।