Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

बिहार : हथियार के बल पर यात्री बस में लूटपाट, थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर वारदात, पुलिस ने नहीं उठाया फोन… “सु”शासन पर सवाल ?…

बिहार के नवादा में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो चुके हैं। आलम यह कि बीच शहर में अपराधियों ने बस लूट लिया। नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और आसानी से फरार हो गए।

बस झारखंड के धनबाद से बिहार शरीफ जा रही थी। नवादा में कुछ यात्रियों को उतारने के लिए पार नवादा रजौली बस स्टैंड जा रही थी, तभी देवी स्थान मंदिर के पास अपराधियों ने बस को लूटा। घटना का दुखद पहलू यह भी कि लूटपाट का शिकार हुए यात्री पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन किसी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया। काफी देर बाद कुछ पुलिसकर्मी सादे लिबास में घटनास्थल पहुंचे, तबतक अपराधी फरार हो चुके थे।

आक्रोशित बस चालक ने सीधा बुंदेलखंड थाना के पास गाड़ी को लगाकर जमकर हंगामा आम लोगों के द्वारा किया गया। पुलिस के द्वारा फोन नहीं उठाने के कारण आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जमकर खड़ी खोटी सुनाया है। नवादा में बेखौफ अपराधियों का जबरदस्त तांडव देखने को मिला है जहां शहर के भीड़ भरी इलाका में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

बता दे की धनबाद से बुंदेला बस बिहार शरीफ जा रही थी इस दौरान नवादा की शहर में सवारी को उतार कर लौट रही थी उसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के द्वारा मदद नहीं करने के कारण आम लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला है।

बुंदेलखंड थाना के प्रभारी एसआई ललन कुमार ने कहा कि लूट की घटना अंजाम दिया गया है। मामला की जांच की जा रही है थाना से लगभग 1 किलोमीटर पर या लूट हुई है। बिल्कुल ही पुलिस पर जो सवाल उठा है।

Related posts

चाणक्य आईएएस एकेडमी में स्पेशल सेशन का आयोजन, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ ज्ञान की नहीं, एक रणनीतिक दृष्टिकोण की भी जरूरत…

Bihar Now

एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती, सरेशाम व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

Bihar Now

रंगदारी नहीं देने को लेकर सड़क निर्माण कंपनी के 2 निजी स्टाफ की गोली मारकर हत्या…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो