Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसबिहारराजनीतिराष्ट्रीय

भोजपुरी की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म “दिल मिल गए” का फर्स्ट लुक आउट…

Advertisement

भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म दिल मिल गए का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी है। जिसे बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर यशी फिल्म पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के निर्देशक राजीव रंजन दास है जबकि निर्माता जय यादव, महेश उपाध्याय, प्रमोद मिश्रा और कविता जायसवाल है। इस फिल्म की कहानी ठीक से हटकर है। इसके गाने एक से बढ़कर एक रोमांस से भरपूर है। फिल्म के कई सीन्स दर्शकों को प्यार भरा एहसास करवाने वाले हैं।

Advertisement

जय यादव फिल्म और एस आर वी प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत को लेकर फिल्म दिल मिल गए के निर्देशक राजीव रंजन दास ने कहा कि हमने यह फिल्म बेहद ही खूबसूरती से बड़े कैमरे पर उतरने की कोशिश की है। उनका स्क्रीन प्ले और कथानक बेहद कमाल का है।

मुझे उम्मीद है ऐसी दर्शकों को यह बेहद पसंद आने वाली है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहद खूबसूरती के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में भले कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन इसकी मेकिंग हमने इस तरह से की है कि यह दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेगी।

उन्होंने बताया कि फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा 17 नवंबर (शुक्रवार) को शाम 6 बजे जी बाईस्कोप पर होगा। उन्होंने बताया कि में जय यादव, निहारिका पवार, रितिका शर्मा, शरद वर्मा, देव सिंह, प्रकाश जैस, अयाज खान, श्रद्धा नवल,हीरा लाल यादव, बबलू खान, मयंक कौशल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव,राजेश गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं।

बाल कलाकार राज मिश्रा, रौनक मिश्रा, अदिति यादव(टिमटिम) आयुषी सिंह (अप्सरा) हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व आशीष दुबे हैं। संगीत विष्णु मिश्रा, करन वाही है। गीतकार शेखर मधुर, राजू राजा आयांकन संतोष पाल व डी. के. शर्मा हैं। नृत्य सुदाम मिंज व प्रदीप शार्दुल है…

Related posts

पप्पू यादव को भारी सुरक्षा के बीच वीरपुर उपकारा से भेजा गया दरभंगा DMCH, समर्थकों की उमड़ी भीड़..

Bihar Now

बांकीपुर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की चाय पर‌ चर्चा, नितिन नवीन के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब… बांकीपुर का बादशाह कौन ?..

Bihar Now

अहले सुबह सड़क किनारे संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, हत्या कर सड़क पर फेंकने की आशंका, आरोपी पर कार्रवाई कब ?

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो