Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष निर्वाचित हुए मनन कुमार मिश्रा, बिहार राज्य बार कॉउंसिल के चुने गए 25 सदस्य..

Advertisement

PATNA:-बिहार राज्य बार कॉउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा चुने गए हैं. इसके साथ ही बिहार राज्य बार कॉउंसिल के सभी 25 सदस्यों के निर्वाचित होने का परिणाम आ गया है…

मिली जानकारी के अनुसार, बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा निर्वाचित हुए हैं. वहीं बिहार राज्य बार कॉउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, विंध्य केशरी कुमार, नम्रता मिश्रा, प्रेमनाथ ओझा, प्रेम कुमार झा, मुरारी कुमार हिमांशु, नीतू झा, जयप्रकाश सिंह, एस डी यादव समेत 25 सदस्य बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किये गये है…

Advertisement

पिछले वर्ष 2023 के 20 दिसंबर को बिहार राज्य बार कॉउंसिल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में डेढ़ सौ से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया। इसमें लगभग पचास हजार से अधिक अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।

सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होने के बाद 27 दिसंबर 2023 से मतगणना प्रारम्भ हुआ। कोटा के आधार पर सर्वप्रथम बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा बिहार राज्य बार कॉउंसिल के सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किये गये। अब सभी परिणाम घोषित किये जा चुके है, जिसमें बिहार राज्य बार कॉउंसिल के 25 सदस्य चुन लिए गये हैं।

इसके‌ बाद तमाम वकीलों ने मनन मिश्रा सहित सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है … वहीं पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र नाथ झा ने निर्वाचित अध्यक्ष मनन मिश्रा समेत तमाम सदस्यों को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है…

Related posts

चाणक्य आईएएस एकेडमी में स्पेशल सेशन का आयोजन, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ ज्ञान की नहीं, एक रणनीतिक दृष्टिकोण की भी जरूरत…

Bihar Now

कुपोषण को मात देने के लिए 6 माह के बाद शिशुओं को जरुर दें अनुपूरक आहार…

Bihar Now

अस्ताचलगामी सूर्य देव को छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य, भक्तिमय हुआ माहौल…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो