Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारराजनीतिराष्ट्रीय

बाजार के लिए निकला युवक का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, इलाके में सनसनी,2 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस …

Advertisement

सहरसा जिले के काशनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बराही गॉव में आज का सूरज मातम लेकर निकला।मालूम हो कि आज अहले सुबह जब गॉव के लोग अपने घर से मोर्निंगवाक के लिए निकले तो एक बसबिट्टी मे लाश देखकर भौचक रह गए। साथ ही लाश को देखने के लिए भीड़ लग गया। शव के नजदीक से पहचानने पर पता चला कि यह तो सुमन है

। खून से लथपथ सुमन के लाश को देखकर ग्रामीणों का खून उस समय खोल गया जब घटना की सूचना के वावजूद काशनगर पुलिस घटनास्थल पर लगभग 2 घण्टे बाद पहुचीं।ग्रामीण सूत्रों के अनुसार सुमन कुमार सिंह रविवार के शाम अपने घर से बाजार के लिए निकले, लेकिन घर नही लौटे।

Advertisement

घर वाले खोजबीन कर सुबह होने का इंतजार कर रहे थे कि कहि अपने दोस्त के पास गया होगा सुबह में आ जायेगा। लेकिन घरवाले को यह कहाँ पता था कि सुबह में सुमन का लाश घर आयेगा। सूत्रों के अनुसार सुमन रुपये लेनदेन का कारोवार करता था। रविवार के शाम में जब वह घर लौट रहा था अपराधियों ने उसे अपने कब्जे में कर लिया तथा सुमन के पास जो भी रुपये और समान था लूट कर उसे बेरहमी से गला रेत कर मौत के घाट उतार कर बसबिट्टी में फेंक दिया

।काशनगर ओपी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद से जब घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटना के सम्बंध में जानकारी मिली है , घटनास्थल पर सोनवर्षा थाना, बसनहीँ थाना एवं काशनगर पुलिस पहुची है डॉसकोइर की मदद ली जा रही है।घटनास्थल से हत्या में उपयोग किये गए चाकू बरामद किया गया है। अब तक घटना के कारणों का पता नही चल सका है

।उन्होंने दावा किया कि अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।एक तरफ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार रविवार को सदर थाना अध्यक्ष के ओडियो वाइरल मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर खाखी वर्दी पर लगे दाग को धोने का प्रयास किया है वही कुछ घण्टे बाद पुनः खाखी वर्दी को घटना की सूचना के बाद भी ससमय घटनास्थल नही पहुचने पर कई सवाल उठना शुरू हो गया है। अब देखना है

काशनगर पुलिस बराही निवासी सुमन के हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता पाती है या फिर हत्या में उपयोग किये चाकू के बरामदगी दिखा कर ही पुनः एस पी साहब से प्रशस्ति पत्र पाते हैं? ज्ञात हो कि जनवरी माह में अच्छे कार्य के लिए काशनगर ओपी अध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किये थे।

बी एन सिंह पप्पन, क्राइम हेड के साथ रितेश हन्नी, बिहार नाउ, सहरसा…

Advertisement

Related posts

Breaking : गोलियों की तरतराहट से सहमा सुपौल, सरेआम एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम… “सु”शासन पर सवाल ?…

Bihar Now

विधानसभा गेट के बाहर अचानक आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर केनन‌ का प्रयोग कर भीड़ को किया तितर-बितर……

Bihar Now

रविशंकर प्रसाद ने किया NMCH का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अधीक्षक से की बात…

Bihar Now