Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधदिल्लीफ़ैशनबिहारबॉलीवुडब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

“सु”शासन के सिस्टम पर जेडीयू विधायक ने उठाए सवाल…कहा- डीलर सामान बेचकर जिला से पटना तक के अधिकारियों को पहुंचाते हैं रिश्वत !…

Advertisement

बेगुसराय में डीलर की मनमानी कोई नई बात भी है।यहाँ के डीलर की कारगुजारियों की फेहरिस्त लम्बी है कभी सामान में कटौती सामान नही देना तरह तरह की बाते सामने आती रहती है।इनके शिकायत मिलने पर भी अधिकारी केवल जाँच की खानापूर्ति कर बैठते हैं करवाई के नामपर शून्य होती है

।इसी दौरान बीती रात बेगूसराय डीलर के द्वारा अनाज की कालाबाजारी करते लोगों ने पकड़ लिया और हंगामा किया। दरअसल सिंघौल थाना क्षेत्र के विरोध पुर पंचायत में डीलर ने गरीबों को देने वाले अनाज को व्यापारी के हाथों बेच दिया था जिसे स्थानीय लोगों ने ठेला से ले जाते समय 10 बोरा के साथ पकड़ लिया।

Advertisement

वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय जदयू विधायक बोगो सिंह ने जिला प्रशासन पर जमकर हमला बोला। विधायक ने कहा कि डीलर अनाज बेचकर राशि जिला से लेकर के पटना के अधिकारियों तक पहुंचा रही है। सिर्फ मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में 90% डीलर गरीबों का आनाज हड़प रही है और उस अनाज को बेचकर पैसा अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है।

विधायक ने विनोद पुर के गांव के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा स्थानीय लोगों ने डीलर राम शंकर चौधरी द्वारा बेचे गए अनाज को ले जाते समय पकड़ा है। दरअसल देर रात डीलर राम शंकर चौधरी के द्वारा व्यापारी के हाथों अनाज बेचा बेचा था जिसे ले जाते समय स्थानीय लोगों ने पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की थी। लेकिन लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि अब तक न तो डीलर पर कोई कार्रवाई हुई है और ना ही प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वहीं दूसरी ओर विधायक ने भी सरकार से मांग की कि जांच कर दोषी डीलर पर कड़ी कार्यवाही की जाए। बेगूसराय में लगातार डीलर के खिलाफ शिकायतें मिल रही है और शिकायत पर जिला प्रशासन कुछ डीलर पर कार्रवाई भी की है लेकिन इसके बावजूद डीलर लगातार राशन की कालाबाजारी, कमतौल के साथ-साथ यूनिट के हिसाब से राशन का वितरण नहीं कर रही है।

धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय
बक

Related posts

बिहार : एक मात्र “धोबी घाट” में महिला कॉलेज !.. धोबियों के बीच छात्राओं को होती है परेशानी… परेशान छात्रा, बेपरवाह प्रशासन ?…

Bihar Now

मनाली नहीं, मोतिहारी है ये…. बसंत में बर्फ ‘”भारी” !…

Bihar Now

विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दिया, मंत्री बनाये जाने की चर्चा

Bihar Now