Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरमतोराजनीतिराष्ट्रीय

सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी की अभद्र टिप्पणी पर जेडीयू का जबरदस्त प्रहार, संसदीय भाषाओं की सारी सीमाएं को लाघं गए तेजस्वी यादव …

Advertisement

जद यू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने कहा कि पिछले दिनों अपने बयान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाषायी मर्यादा की सारी सीमाएँ लाँघ दी !

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रति जिस तरह की भाषा उन्होंने अपने ट्विटर पर इस्तेमाल किया है वह यह प्रदर्शित करता है कि उनकी परवरिश गंदे माहौल में हुई है और उनको अपने परिवार से यही संस्कार विरासत में मिला है !

Advertisement

रंजीत झा ने कहा कि राजनीति में सदन में पहुँचने की हर एक राजनीतिक कार्यकर्ता की महत्वाकांक्षा होती है तथा सदन की एक गरिमा और मर्यादा है लेकिन पिछले दिनों सदन के अंदर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जिस तरीके से राजद के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष एवं उनके आसन के प्रति व्यवहार किया वह लोकतंत्र की आस्मिता पर कुठाराघात है ।
उन्होंने कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष का अपना एक महत्व है और सरकार के काम-काजों का राजनीतिक तरीके से विरोध करना तथा सरकार के गलत कार्यशैली पर आवाज उठाना उनका दायित्व है परंतु जिस तरीके से पिछले दिनों सदन में नेता प्रतिपक्ष ने माननीय मंत्रियों के संबध में भाषा का इस्तेमाल किया वह यह साबित करता है कि मानसिक तौर पर अभी वह नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहने के काबिल नहीं हैं !

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अविलंब माननीय मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष से अपने इस कुकृत्य के लिए माफी माँगना चाहिए क्योंकि बिहार की जनता इन सभी घटनाओं को देख रही है और आने वाले समय में उनको विपक्ष के नेता बनने लायक भी जनादेश नहीं देने वाली है !

Related posts

सहरसा में एक शख्स की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Bihar Now

संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद… हादसा या हत्या ?

Bihar Now

शिक्षा विभाग कर्यालय के परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें, दलालों का बोल बाला… प्रशासन मौन, जिम्मेदार कौन ?

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो