Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

Breaking : NMCH मेडिकल सुपरिटेंडेंट निलंबित, तेजस्वी यादव के औचक निरीक्षण के बाद हुई ये कार्रवाई… तेजस्वी का “नायक” अवतार !…

Advertisement

बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एक्शन मोड में दिख रहे हैं.. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्य में लापरवाही, प्रशासनिक अक्षमता तथा विभागीय निर्देशों का अवेहलना करने के कारण मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है…

पटना समेत तमाम जिलों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच तेजस्वी यादव अचानक गुरुवार देर रात पटना के NMCH का औचक निरीक्षण किया… जिसके बाद आज तेजस्वी यादव ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट पर विभागीय कार्रवाई की है…

Advertisement

बता दें कि तेजस्वी यादव गुरुवार देर रात नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित वरीय अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। वहाँ डेंगू वार्ड का दौरा कर भर्ती मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं का फ़ीड्बैक लिया।

निरीक्षण के दौरान डेंगू वार्ड में सामान्य मरीज़ भी भर्ती पाए गए। दूसरे वार्डों में मरीज़ों और उनके attendants से खुलकर वार्ता की और कमियों को जाना। साफ-सफाई के फ़्रंट पर सुधार हुआ है लेकिन दवाओं की उपलब्धता होने के बावजूद भी मरीज़ों को दवा नहीं मिलना, बाहर से दवा लाना एवं डॉक्टर-नर्स का गैर-गंभीर व्यवहार एवं चिकित्सा लापरवाही की शिकायत मिली। जिसमें सुधार की गुंजाइश है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को चुनौती के रूप में लिया है। और निरंतर इसमें सुधार करने की ओर अग्रसर है। इससे पूर्व 5 वर्ष तक लगातार स्वास्थ्य विभाग के मंत्री कभी अस्पतालों का दौरा नहीं करते थे। किसी भी स्वास्थ्य सुविधा और सेवा का जायज़ा नहीं लेते थे। धरातल पर जाकर रोगियों से नहीं मिलते थे।

अगर मुझे ज़मीनी सच्चाई और कमियों का ही नहीं पता होगा तो उन्हें दूर कैसे करूँगा? इसलिए मैं स्वयं धरातल पर जाकर रियल टाइम में निरीक्षण कर, मरीज़ों से मिल ख़ामियों को दूर करने की ईमानदार कोशिश कर रहा हूँ और इसमें हमें अवश्य ही सफ़लता मिलेगी।

Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में डीएम को दिए निर्देश…

Bihar Now

पीएम मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत मधेपुरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का किया शिलान्यास, सैकड़ों समर्थकों के साथ स्थानीय सांसद रहे मौजूद …

Bihar Now

बिहार अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराने जा रही है, बिहार के लिए गर्व की बात.. विपक्षी एकता की बैठक पर RJD का बयान..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो