Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यबिहार

ग्रामीणो ने थानाध्यक्ष को करीब तीन घंटे तक बनाये रखा बंधक…

छातापूर थाना क्षेत्र के इन्द्रपुर गांव में थानाध्यक्ष को उस समय महंगा पर गया जब एक काउंटर केस के सिलसिले में नामजद आरोपी को वो गिरफ्तार करने पहुंचे , दरअसल लोग इस बात से आक्रोशित थे कि थानाध्यक्ष राघव शरण ने पीड़ित पक्ष कि दशा देखे बिना विरोधी से मिल कर पीड़ित पक्ष पर भी मुकदमा कर दिया है जबकि पीड़ित पक्ष के एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति आज भी पीएमसीएच में भर्ती है और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है , ग्रामीणो का आरोप था कि इस बात को नजर अंदाज करते हुए थानाध्यक्ष राघव शरण ने ना सिर्फ काउंटर केस किया बल्कि पीड़ित पक्ष को गिरफ्तार करने गांव भी पहुंच गये , इस बात से नाराज लोग आक्रोशित हो गये और लोगों ने थानाध्यक्ष के विरोध में एकजुट होकर हंगामा किया और लोगों का ये भी कहना था कि थानाध्यक्ष को करीब तीन चार घंटे तक एक दरवाजे पर जबरन बैठाए रखा जिसके बाद स्थानीय मुखिया के पहल से लोगों को समझा बुझा कर थानाध्यक्ष को वहां से निकाला गया हालंकि इस बात पर छतापूर थाना की पुलिस पदाधिकारी प्रतिक्रिया नहीं देना चाह रहे हैं लेकिन तस्वीर बयां कर रही है कि ग्रामीणो में काफी आक्रोश था.और पुलिस के खिलाफ गुस्सा भी , खैर जो भी हो लेकिन ये बात आस पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है वहीं त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि बंधक बनाने वाली बात कि जानकारी उन्हें नहीं मिली है .ऐसा कुछ होता तो उन्हें जानकारी दी जाती .

प्रभाष चंद्रा , बिहार नाउ, सुपौल .

 

 

Related posts

दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, तीन घायल

Bihar Now

पेट्रोल पंप पर लगा मुफ्त चिकिसत्सा शिविर

Bihar Now

जेडीयू विधायक नहीं, ‘जन’ विधायक हैं अजय चौधरी ! ….आपदा पीड़ितों के बीच पहुंचे अजय चौधरी, सांत्वना देने के साथ राहत राशि का किया वितरण…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो