Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यबिहार

ग्रामीणो ने थानाध्यक्ष को करीब तीन घंटे तक बनाये रखा बंधक…

Advertisement

छातापूर थाना क्षेत्र के इन्द्रपुर गांव में थानाध्यक्ष को उस समय महंगा पर गया जब एक काउंटर केस के सिलसिले में नामजद आरोपी को वो गिरफ्तार करने पहुंचे , दरअसल लोग इस बात से आक्रोशित थे कि थानाध्यक्ष राघव शरण ने पीड़ित पक्ष कि दशा देखे बिना विरोधी से मिल कर पीड़ित पक्ष पर भी मुकदमा कर दिया है जबकि पीड़ित पक्ष के एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति आज भी पीएमसीएच में भर्ती है और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है , ग्रामीणो का आरोप था कि इस बात को नजर अंदाज करते हुए थानाध्यक्ष राघव शरण ने ना सिर्फ काउंटर केस किया बल्कि पीड़ित पक्ष को गिरफ्तार करने गांव भी पहुंच गये , इस बात से नाराज लोग आक्रोशित हो गये और लोगों ने थानाध्यक्ष के विरोध में एकजुट होकर हंगामा किया और लोगों का ये भी कहना था कि थानाध्यक्ष को करीब तीन चार घंटे तक एक दरवाजे पर जबरन बैठाए रखा जिसके बाद स्थानीय मुखिया के पहल से लोगों को समझा बुझा कर थानाध्यक्ष को वहां से निकाला गया हालंकि इस बात पर छतापूर थाना की पुलिस पदाधिकारी प्रतिक्रिया नहीं देना चाह रहे हैं लेकिन तस्वीर बयां कर रही है कि ग्रामीणो में काफी आक्रोश था.और पुलिस के खिलाफ गुस्सा भी , खैर जो भी हो लेकिन ये बात आस पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है वहीं त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि बंधक बनाने वाली बात कि जानकारी उन्हें नहीं मिली है .ऐसा कुछ होता तो उन्हें जानकारी दी जाती .

Advertisement

प्रभाष चंद्रा , बिहार नाउ, सुपौल .

 

 

Related posts

मुजफ्फरपुर की काजल सिंह बनीं मिस पटना

Bihar Now

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 3 स्कूली छात्रा घायल, पुलिस ने किया वाहन को जप्त

Bihar Now

Exclusive: नहीं ध्वस्त हुई है 263 करोड़ की लागत से बनी “सुशासन” की पुल.. बिहार नाउ की रिएलिटी चेक में खबर निकली भ्रमक…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो