एक बार फिर पप्पू यादव ने बिहार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है .उन्होंने कहा बिहार सरकार सत्ता और सियासत के खेल में फंस चुकी है..अभी बिहार में अभी बिहार में माफियाओं का बोलबाला है इसके एके-47 और 56 का खेल चल रहा है ,जिसमें बिहार अव्वल नजर आ रहा है लॉ एंड ऑर्डर खराब होने का होने के मुख्य वजह बीजेपी पार्टी हैं .
उन्होंने कहा बीजेपी नहीं चाहती है, जो नीतीश सरकार ढंग से और व्यवस्थित रुप से चलें.यह सब बीजेपी की सत्ता में आने को लेकर ऐसे में तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. और फिर उम्मीद है ज्यादातर माफियाओं को टिकट दिया जाएगा .ऐसे में पप्पू यादव ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाल.. सुनिए पप्पू यादव ने क्या कुछ कहा…
सोमवार सुबह दरभंगा एनएच- 57 पर पहुंचे पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान उक्त बातें कहे कही.. पप्पू यादव ने बिहार में गिरते एजुकेशन के स्तर पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कई जगह स्कूल में ना शिक्षक हैं,ना व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं .ऐसे में सरकार बुरी तरह से लाचार दिख रही है.पप्पू यादव ने ऐसी स्थिति रहने पर जन आंदोलन की बात की…
राजू सिंह,बिहार नाउ,दरभंगा