ई प्रखंड के नीम नवादा-मनियड्डा मार्ग पर सोमवार अहले सुबह बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। भाग्य अच्छा रहा कि बस दायीं तरफ पलटी। बस अगर बायीं तरफ पलटती तो पानी से लबालब आहर था, जहां भीषण हादसा हो जाता।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से बस से बच्चों को बस से निकाला गया। इस दुर्घटना में आधा दर्जन बच्चों व परिजन को गंभीर चोटें आई…
परिजन व एक बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी उमेश पासवान और उसके पुत्र इशांत कुमार के रूप में हुई…अन्य घायल बच्चों को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जिसमें अभिषेक राज, चंदन यादव समेत आधा दर्जन बच्चे हैं। घायल उमेश पासवान ने बताया कि हमेशा की तरह सोमवार को भी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बस सोनाय मड़वा, प्रतापपुर, मनियड्डा, नीम नवादा सहित अन्य गांव से ढाई दर्जन से अधिक बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान स्कूल बस अचानक सड़क किनारे पलट गई। उसने बताया कि उसका पुत्र अशांत तीसरी कक्षा में है। वह अपने पुत्र का फॉर्म भरने के लिए बच्चों के साथ स्कूल जा रहा था। चश्मदीद पवन यादव ने बताया कि चालक मोबाइल से बात करते हुए तेज रफ्तार में बस को ले जा रहा था। बच्चों की मां ने खरजितिया की थी जो सभी बाल-बाल बच गए
रवि कुमार,,बिहार नाउ,जमुई