Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़

जदयू नेता के राइस मिल में शराब बरामद

राजीब झा / सहरसा

120 पेटी विदेशी शराब एवं दो वाहन जप्त

जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर भाड़ी मात्रा में जदयू नेता व पैक्स के पूर्व प्रबंधक सुरेश यादव के पदमपुर स्थित राइस मिल गोदाम से विदेशी शराब बरामद किया गया। सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि मंगलवार की देर रात्रि बिहरा थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार को गुप्त जानकारी प्राप्त हुआ कि पदमपुर स्थित सुरेश यादव के राईस मिल में विदेशी शराब का खेप उतर रहा है।

जानकारी के अनुसार जब थाना अध्यक्ष ने जब छापेमारी किया तो वहां से एक ट्रैक्टर एवं एक पिकअप गाड़ी पर शराब लदा हुआ पाया गया। पुलिस के पहुँचते ही वहां से कुछ व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया। थाना अध्यक्ष के द्वारा जांच के क्रम में पता चला कि सुपौल जिला के परसरमा निवासी अरुण चौधरी का शराब उतर रहा है जब कि घटना स्थल बम यादव सहित कुछ लोग भागने में कामयाब रहा।

प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने शराब के बारे में बताया कि आई बी ब्रांड के 180 एम एल का लगभग 94 लीटर, 375 एम एल का 97 लीटर एवं कोसियन ब्रांड के 750 एम एल की लगभग 882 एम एल शराब जप्त पेटी में मौजूद था।

चार महीने पहले उत्पाद विभाग ने उसी गोदाम के समीप पकड़ा था शराब

बीते चार महीने पूर्व उत्पाद विभाग की टीम ने इसी राईस मिल के समीप भाड़ी मात्रा में शराब बरमाद किया था जिसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक असरफ जमाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी थी। उस समय जो शराब को ढोने में गाड़ी बरामद हुई थी वह गाड़ी सुरेश यादव के भाई रमेश यादव की थी। हालांकि इस घटना के बाद एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सुरेश यादव सहित अन्य की छापेमारी कर जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।

Related posts

पटना समेत कई जिलों में मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी के साथ बारिश…

Bihar Now

मुजफ्फरपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को चलती कार से फेंका… Facebook से दोस्ती, 3 साल तक चला रिलेशनशिप फिर बॉयफ्रेंड ने चलती कार से फेंका…

Bihar Now

नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को जनता का व्यापक समर्थन – जेडीयू

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो