
MUZAFFARPUR : अभी-अभी मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना को अंजाम दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के गंजबाजार चौक स्थित फिनो बैंक नामक फाइनेंस कंपनी में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
पांच की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक में रखे 65 हजार रुपये नगद समेत कई कागजात लूटकर ले गये है। वहीं दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।