पटना : अभी अभी बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राजद के सभी कार्यों से खुद को अलग करने का निर्णय ले लिया है. राजद के व्हाट्स ग्रुप में शिवानंद तिवारी ने लिखा है कि थकान अनुभव कर रहा हूँ. शरीर से ज़्यादा मन की थकान है. संस्मरण लिखना चाहता था. वह भी नहीं कर पा रहा हूँ. इसलिए जो कर रहा हूँ उससे छुट्टी पाना चाहता हूँ. संस्मरण लिखने का प्रयास करूँगा. लिख ही दूँगा, ऐसा भरोसा भी नहीं है. लेकिन प्रयास करूँगा. इसलिए राजद की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अबतक मैं कर रहा था उससे छुट्टी ले रहा हूँ.