
बिहार विधानसभा उपचुनाव में मिली शिकस्त हार के बावजूद कांग्रेस ने NDA को नसीहत दे डाली है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बिहार नाउ से बात करते हुए कहा कि एनडीए की विफलता का ये परिणाम हैं. सरकार पूरी तरह से विफल है.जनता अब जाग चुकी है, इसीलिए जनता को अब ठगने से काम नहीं चलेगा..
मदन मोहन झा ने कहा कि एक- दो बार ठग कर सत्ता हासिल किया जा सकता है,लेकिन परिणाम वही होगा, जो आज एनडीए की हुई है. इसीलिए सरकार को अब जनता के बीच काम करनी होगी.
साथ ही उन्होंने कहा की यदि इस परिणाम के बाद भी NDA नहीं जागी,तो 2020 में जनता उनको नकारने का काम करेगी…
अभिषेक झा,एडिटर, बिहार नाउ