
बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. कांग्रेस अपने दो सीटों समस्तीपुर लोकसभा और किशनगंज दोनों सीटें खो चुकी है.इस नतीजे को आने के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है.
हार को स्वीकार करते हैं और जनादेश का सम्मान करते हैं.जनता ने जो कुछ भी दिया है,उसको तहे दिल से स्वीकार करते हैं.ये उक्त बातें बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बिहार नाउ से बात करते हुए कही..
मदन मोहन झा ने कहा कि हार को लेकर पार्टी के अंदर मंथन किया जाएगा और हार की वजह समझकर आने वाले विधानसभा चुनाव में उस बिन्दु पर खासकर फोकस किया जाएगा..
अभिषेक झा,एडिटर, बिहार नाउ