बिहार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है.मिल रही जानकारी के मुताबिक, अभी तक के रुझान के अनुसार 5 सीटों में से 4 सीट NDA के हाथों से निकल गई है. हालांकि किसी सीट पर किसी की जीत की अधिकारीक घोषणा नहीं हुई है.
अभी तक के रुझान के अनुसार, किशनगंज से ओवैसी की पार्टी कमरूल होदा की जीत हो चुकी है.सिमरी बख्तियारपुर से राजद उम्मीदवार जफर आलम लगभग जीत की ओर हैं. दरौंदा से निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह भी जीत की ओर अग्रसर हैं.
वहीं नाथनगर से जेडीयू जीत की ओर है.बेलहर से भी आरजेडी उम्मीदवार लगभग जीत की ओर हैं..
आपको बता दें कि 2020 मेंं होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सेमीफाइनल माने जाने वाले इस उपचुनाव मेंं NDA के हाथों से 4 सीटों का निकलना, करारा झटका होता हुआ नजर आ रहा है.।।
ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ