बिहार विभूति वशिष्ठ नारायण सिंह को जीते जी सम्मान न दे पाने वाली बिहार सरकार के राज में उनकी मौत के बाद भी सम्मान मिलता नहीं दिख रहा है.जहां सीएम ने दुःख व्यक्त करते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की घोषणा की है,वहीं शव ले जाने के लिए परिजन को 2घंटे के इंतजार के बावजूद एम्बुलेंस मुहैया नहीं कराया गया….
आज गुरुवार की सुबह उनके निधन के बाद सूबे के सबसे बड़े अस्पताल PMCH प्रशासन की भी घोर लापरवाही सामने आई. अस्पताल प्रशासन ने उनके शव को बड़ी लापरवाही से परिसर में छोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि उनके शव को ले जाने के लिए परिजनों को कोई एम्बुलेंस भी मुहैया नहीं करायी गयी है. उनके परिजन शव के साथ अस्पताल परिसर में ही खड़े हैं. दुनिया भर में देश और बिहार का नाम बढ़ाने वाले इस शख्स के निधन के बाद PMCH प्रशासन ने बस डेथ सर्टिफिकेट देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.
अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही पर उनके परिजन भी हतप्रभ हैं. वे दुःख व्यक्त करने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते हैं.