Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटॉप न्यूज़फ़ैशनबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीयस्वास्थ्य

दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का आज शाम 5 बजे से होगा आगाज

Advertisement

पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव, 2019 का शुभारंभ आज दिनांक 30 नवम्बर 2019 को किया जा रहा है। मिथिला लोक उत्सव के सारे कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में होगे। जिला प्रशासन द्वारा समारोह की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। सभी संबंधित विभागो द्वारा अपने-अपने पंडाल/स्टाॅल को सजाने-सवारने के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Advertisement

आज नेहरू स्टेडियम में निर्मित मुख्य मंच से 5 बजे अपराह्न माननीय प्रभारी मंत्री-सह-योजना एवं विकास विभाग श्री महेश्वर हजारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन करेंगे। 05 बजे अपराह्न जिलाधिकारी, दरभंगा डाॅ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जायेगा। उसकेे बाद माननीय अतिथियों का उद्बोधन होगा।
मिथिला लोक उत्सव, 2019 में भाग लेने वाले आमंत्रित सभी कलाकारों के लिए टाइम स्लाॅट निर्धारित कर दिया गया है। इस बार ज्यादा संख्या में जहाँ प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, वहीं बड़ी संख्या मेँ स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया। इस उत्सव में सुश्री प्रतिभा कुमारी द्वारा 06ः30 बजे अपराह्न स्वागत गान प्रस्तुति की जायेगी। 06ः40 बजे अपराह्न सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रंगारंग नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 06ः50 बजे अपराह्न रोहन तारा का बाँसुरी वादन एवं 07ः00 बजे अपराह्न प्रिया राज का गायन होगा। पुनः 07ः10 बजे अपराह्न सृष्टि फाउंडेशन के कलाकरों द्वारा नृत्य प्रस्तुति की जायेगी। 07ः20 बजे अपराह्न अमित कुमार झा की गजल गायकी होगी। 07ः30 बजे अपराह्न ऐश्वर्य निगम का गायन एवं 08ः30 बजे अपराह्न सुश्री वंदना मिश्रा का गायन होगा।
अगले दिन 01.12.2019 को नेहरू स्टेडियम में संस्थापित मिथिला ग्राम्य दालान का उद्घाटन 11ः00 बजे पूर्वाह्न में मुख्य अतिथि द्वारा की जायेगी। 11ः05 बजे पूर्वाह्न उद्बोधन होगा। 11ः10 बजे पूर्वाह्न शंभु प्रसाद यादव की प्रस्तुति होगी। वहीं 12ः10 बजे अपराह्न रूदल पंजियार, 01ः10 बजे अपराह्न सोनी स्वर श्रृंगार, 01ः40 बजे अपराह्न रामेश्वर सदा, 02ः20 बजे अपराह्न बच्चन पासवान, 03ः00 बजे अपराह्न पुनः सोनी स्वर श्रृंगार एवं 03ः30 बजे अपराह्न रामशंकर यादव की प्रस्तुति होगी।
दिनांक 01.12.2019 को संध्या 05ः00 बजे अपराह्न पुनः सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 05ः00 बजे अपराह्न पूजा कुमारी द्वारा गजल गायिकी प्रस्तुत की जाएगी। 05ः10 बजे अपराह्न नटराज डांस एकेडमी की नृत्य प्रस्तुति, 05ः20 बजे अपराह्न शिवम कुमार का गायन, 05ः30 बजे अपराह्न लालु कुमार यादव का गायन, 05ः40 बजे अपराह्न आशुतोष चैधरी का गायन, 05ः50 बजे अपराह्न नटराज डांस एकेडमी द्वारा लोक नृत्य, 06ः00 बजे अपराह्न दीपक कुमार झा का गायन होगा। 06ः10 बजे अपराह्न से वंदना सिन्हा का गायन, 06ः30 बजे अपराह्न से ममता जोशी एवं 07ः30 बजे अपराह्न से श्लोक मेहता का गायन होगा।
जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु माननीय मंत्री/सांसद/विधायक/पार्षदगण/ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता श्री महेश्वर हजारी, माननीय मंत्री, योजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, दरभंगा जिला हैं । मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्ण कुमार ऋषि, माननीय मंत्री, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार होगे। विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार झा, माननीय मंत्री, जल संसाधन विभाग, श्री मदन सहनी, माननीय मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं श्री बिनोद नारायण झा, माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार होगे। स्वागताध्यक्ष श्री संजय सरावगी, माननीय नगर विधायक, दरभंगा है।
इसके साथ ही माननीय सांसद/विधायक/पार्षद को भी आमंत्रित किया गया हैं, जिसमें श्री गोपाल जी ठाकुर, मानीय सांसद, दरभंगा, श्री अशोक कुमार यादव, माननीय सांसद, मधुबनी, श्री प्रिंस राज, माननीय सांसद, समस्तीपुर, श्री शशि भूषण हजारी, माननीय विधायक, 78-कुशेश्वरस्थान, श्री सुनील चैधरी, माननीय विधायक, 80-बेनीपुर, श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, माननीय विधायक, 81-अलीनगर, श्री ललित कुमार यादव, मानीय विधायक, 82-दरभंगा ग्रामीण, श्री अमर नाथ गामी, माननीय विधायक, 84-हायाघाट, श्री भोला यादव, माननीय विधायक, 85-बहादुरपुर, श्री फराज फातमी, माननीय विधायक, 86-केवटी, श्री जीवेश मिश्रा, माननीय विधायक, 87-जाले, श्री विजय कुमार मिश्रा, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, श्री दिलीप कुमार चैधरी, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, श्री मदन मोहन झा, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, श्री सुनील कुमार सिंह, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, प्रो. संजय पासवान, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, श्री अर्जुन सहनी, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, श्रीमती बैजयन्ती देवी खेड़िया, माननीया महापौर, दरभंगा नगर निगम, दरभंगा एवं श्रीमती गीता देवी, माननीया अध्यक्षा, जिला परिषद्, दरभंगा के नाम शामिल है।
जिला प्रशासन द्वारा मिथिला लोक उत्सव, 2019 का भव्य आयोजन सम्पन्न करने हेतु युद्ध स्तर पर तैयारियाँ की जा रही है। जिलाधिकारी, दरभंगा डाॅ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा हर-एक एक्टिविटी का बारीकी से अनुश्रवण किया जा रहा है।
इस समारोह के वरीय नोडल पदाधिकारी डाॅ. कारी प्रसाद महतो, उप विकास आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी श्री उमाकांत पाण्डेय, वरीय उप समाहर्ता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई कोषांगों का गठन किया गया है जिनके द्वारा सारी तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही है।

Related posts

“लोकतांत्रिक सर्वजन समाज पार्टी” विधानसभा चुनाव में तीस सीटों पर आजमाएगी भाग्य…

Bihar Now

राजधानी में व्हाट्सएप के जरिए चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा

Bihar Now

Breaking : बिहार के स्वास्थ्य विभाग में कोरोना का कहर… 30 से अधिक लोग संक्रमित, स्वास्थ्य मंत्री से जुड़े 18 कर्मी संक्रमित…

Bihar Now