Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअपराधजीवन शैलीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

चंद घंटों में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जदयू नेता की हत्या मामले में आया नया मोड़

दरभंगा के एपीएम थानांतर्गत हुई जेडीयू नेता की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। महज चंद घंटों में पुलिस ने लाश सहित गायब किए गए स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है।

इस मामले में एसएसपी बाबूराम ने बताया कि जेडीयू नेता मुन्ना खान के ड्राइवर ने ही हत्या की साजिश रची थी जिसके तहत पहले से घात लगाए अपराधियों ने मुन्ना खान पर गोली फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी।

यह पूरा मामला पूरी तरह से प्री प्लान था। इस बात की  रूपरेखा तय कर ली गई थी आखिर किस समय कैसे मुन्ना खान की हत्या की जाए। यह तमाम बातें मुन्ना खान के ड्राइवर ने साजिश रच कर पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम तक पहुंचाया।

हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महज 8 घंटे के अंदर लाश सहित स्कॉर्पियो बरामद कर लिया है। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Related posts

कथित एंबुलेंस घोटाला को लेकर “PK” का विस्फोटक बयान, कहा – मैंने मुंह खोला तो खुल जाएगा सबका धोती-पैजामा

Bihar Now

आसमान छूते प्याज की कीमतों को रोकने के लिए नेफेड एवं बिस्कोमान ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

Bihar Now

कौन है “ठग्स ऑफ बिहार” ?…किसने किस पर किया करारा हमला ?…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो