बेगुसराय: गढपुरा थाना क्षेत्र के दूनही गांव में रविवार की दोपहर थाना पुलिस ने सूचना पर एक घर से 7 बोतल शराब के साथ पांच जिंदा साइबेरियन पक्षी समेत एक युवक को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए युवक दुनही वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद सहनी का पुत्र संदीप साहनी है जो अवैध रूप से से घर में ही शराब एवं विदेशी मेहमान पक्षियों के शिकार कर धंधा में संलिप्त बताया गया था।
जिसकी सूचना पर रविवार की दोपहर थाना पुलिस ने छापेमारी कर उक्त युवक के घर से शराब व साइबेरियन पक्षी समेत उसे हिरासत में लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक पर शराब अधिनियम धारा सहित अवैध रूप से पक्षियों के शिकार करने से संबंधित मामलों को ले कानूनी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा जा रहा है।
प्रदीप झा, बेगूसराय