राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आहूत बिहार बंद का असर बेगूसराय में भी देखने को मिल रहा है। बेगूसराय में आज सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं ने नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया तथा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पूरे देश में अपराध चरम पर है लेकिन जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जल्दबाजी में सारे कानून को लागू कराया जा रहा है ।
नागरिकता संशोधन कानून को राजद कार्यकर्ताओं ने संविधान की हत्या करने वाला काला कानून करार दिया ।
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय…