इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के खगड़िया जिला से आ रही है, जहां अलौली थाना क्षेत्र के हाथवन पंचायत के मुखिया को दिनदहाड़े अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर बेखौफ भाग निकला।
जानकारी के अनुसार अलौली थाना क्षेत्र के हाथवन पंचायत के मुखिया लालो यादव को बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया । अंधाधुंध फायरिंग के दौरान पांच राउंड गोली उसके शरीर में लगी है।
गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुन आसपास के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फायरिंग कर भाग निकला। स्थानीय लोगों के द्वारा पंचायत के मुखिया को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की घटना घटना की जानकारी पाकर उक्त घटनास्थल पर जिले के तमाम आला अधिकारी पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।