अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है बिहार सरकार – मदन मोहन झा…
हाजीपुर में अहले सुबह कांग्रेस नेता राकेश यादव की हत्या के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जमकर बिहार सरकार पर हमला बोला है.मदन मोहन झा ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने कहा कि अपराधियों के सामने बिहार सरकार बौनी दिखाई दे रही है साथ ही नतमस्तक हो चुकी है.
बता दें कि अहले सुबह कांग्रेस नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया है..
मदन मोहन झा ने कहा कि राकेश या की हत्या की खबर सुन स्तब्ध हूँ और ईश्वर से मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ।आज बिहार कांग्रेस ने अपना एक वीर साथी खो दिया।बिहार में सरकार, प्रशासन,पुलिस और क़ानून का कोई मतलब नहीं रह गया है।अपराधियों के सामने नतमस्तक और बौनी दिखती है,यह सरकार.ये तमाम बातें अपने फेसबुक पर लिखकर मदन मोहन झा ने सरकार पर हमला किया है..