सहरसा – हाजीपुर मंडल कारा में कुख्यात मनीष तेलिया की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की घटना के बाद बिहार पुलिस की ओर से रविवार की सुबह सूबे के कई जिला के मंडल कारा में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान कई जेलों से आपत्तिजनक सामान भी मिला।
उसी क्रम में सहरसा मंडल कारा में भी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने मीडिया से रूबरू होने पर बताया कि छापेमारी के दौरान जेल से एक मोबाइल, 4 सिम, एक चार्जर, खैनी एवं गुटखा पाया गया। बरामद सामग्री के आधार पर चिन्हित कर कर उन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
मौके पर अपर समाहर्ता धीरेन्द्र कुमार झा, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एएसपी बलिराम चौधरी, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह के साथ छापेमारी की गई। बताते चलें कि छापेमारी में पुलिस लाइन के तमाम महिला व पुरुष पुलिस जवान बल भारी संख्या में शामिल थे।