बेगूसराय में आज एक युवक को गाय ने उठाकर नदी में पटक दिया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई । घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बनद्वार की है।
बताया जा रहा है कि मृतक उदय कुमार सदा बांध के नजदीक घेरा डालने के लिए बांस का खंभा लगा रहा था इसी दौरान एक गाय खूंटे से खुल गई और उदय कुमार सदा को अपने सिघ पर उठाकर जोर से दूर फेंक दिया जिससे उदय सदा नदी में गिर गया और गहरे पानी में चला गया । जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय