बेगूसराय में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से लूटी गई और चोरी की गई दो बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत इलाके में 3 जनवरी को हथियार के बल पर एक बाइक की लूट हुई थी वहीं भगवानपुर थाना क्षेत्र में भी एक बाइक की चोरी हुई थी।
दोनों में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया और लूटी गई एक बाइक और चोरी किए गए एक बाइक को बरामद कर लिया है। मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि लूट और चोरी के बाद एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर यह उपलब्धि हासिल की गई है।
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय