Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारराष्ट्रीय

बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी किए गए सम्मानित…

Advertisement

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं पुलिस की हौसला अफजाई के लिए जिले के एक बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को प्रत्येक माह सम्मानित किया जाता है । इसी कड़ी में आज जिला पुलिस बल के जवान प्रमोद कुमार को बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं 5 हजार की पुरस्कार राशि भी प्रदान की..

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी प्रमोद कुमार के द्वारा अपराध के रोकथाम के लिए बेहतर कार्य किए गए। प्रमोद कुमार ने साइबर क्राइम से जुड़े कई मामलों के उद्भेदन में अहम भूमिका निभाई साथ ही साथ सोना लूट कांड सहित जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को चिन्हित करने में अपने हुनर का कमाल दिखाया ।

Advertisement

प्रमोद कुमार के द्वारा मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लगातार अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके इस बेहतर कार्य के लिए आज उन्हें यह सम्मान प्रदान की गई है । गौरतलब है कि पिछले माह भी एसपी अवकाश कुमार ने ट्रैफिक कार्य से जुड़े गृह रक्षा वाहिनी के एक जवान को सम्मानित किया गया था। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी की सूची बनाई जाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा ,इससे अन्य जवानों का भी हौसला अफजाई होगा।

धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय
माा

Related posts

विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल पास, बीजेपी ने किया समर्थन… सदन में मांझी पर भड़के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा – मेरी मुर्खता से यह मुख्यमंत्री बन गया…

Bihar Now

शैलेश झा के नेतृत्व में नवहट्टा शिक्षक इकाई का हुआ गठन…

Bihar Now

शिक्षक बहाली को लेकर आज तस्वीरें होंगी साफ, शिक्षा विभाग और बीपीएससी की होगी संयुक्त बैठक…

Bihar Now