Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़

बेकाबू अपराध को ले भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिल सौंपा ज्ञापन 

प्रभाष चंद्रा, सुपौल

सुपौल जिले मे बीते एक पखवाड़े के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर हुई गैंग रेप की घटना से जहां आम लोग आक्रोशित है । वहीं भाजपा नेताओ ने इसको लेकर डीएम से पहल करने की मांग की है। दरअसल पिछले 24 सितंबर को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र , 6 अक्टूबर को निर्मली थाना क्षेत्र और 8 अक्टूबर को प्रतापगंज थाना क्षेत्र मे गैंग रेप की घटना हुई जिसमे प्रताप गंज थाना क्षेत्र मे एक ही परिवार की तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्‍कर्म के बाद एक महिला की हत्‍या भी कर दी गयी थी भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया है की इसके बावजूद पुलिस की उदासीनता व लापरवाही के कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रही है पीड़ितों के पक्ष मे उतरे भापजा का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिले और जिले मे दिनो दिन गिरती कानून व्यवस्था को लेकर डीएम से पहल की मांग की है ।

 

पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के नेतृत्व मे दर्जनों भाजपा नेता आज डीएम से मिलकर तमाम रेप की घटना के मामले मे दोषी के विरुद्ध सख्त कर्रवाई की मांग की और मांगो का लिखित ज्ञापन डीएम को देकर उसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव बिहार , गृह सचिव बिहार , सहित पुलिस महानिदेशक को भी प्रेषित किया गया है ।

Related posts

पिकअप वैन की जोरदार टक्कर से लड़की की मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने गाड़ी को किया आग के हवाले आरोग्य

Bihar Now

राजद MLA मुकेश रौशन हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे विधानसभा, सीएम नीतीश की शराबबंदी का अनोखा विरोध…

Bihar Now

जयनगर के होली सेंट्रल स्कूल के छात्र अतुल का नाम नासा के रोवर पर

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो