बिहार में मौसम भले ठंड की है लेकिन सियासी बहुत ही गर्म होता जा रहा है…एक बार फिर जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है..
तेजस्वी यादव ने बिहार में मौजूदा सरकार को ट्रबल इंजन की सरकार करार दिया है.. उन्होंने नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक एक तरफ झूठ एक्सप्रेस है,तो दूसरी ओर लूट एक्सप्रेस की सरकार है बिहार में…
तेजस्वी यादव ने आगामी चुनाव में ट्रबल इंजन की सरकार को उड़ा देने की बात कही..साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को नीतीश कुमार के साथ साथ केंद्र सरकार भी ठगने का काम किया है..
बता दें कि शुक्रवार को जेडीयू ने पोस्टर जारी कर लालू यादव व तेजस्वी यादव को “करप्शन एक्सप्रेस” करार दिया था,, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है….