बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है जहां एक बार फिर पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है.. दरअसल, लहेरियासराय स्थित कोर्ट से जेल ले जाने के दौरान पुलिस सुरक्षा के बीच से एक कैदी फरार हो गया…
जानकारी के मुताबिक, चोरी के आरोप में बाजितपुर निवासी मोहम्मद रिंकु को पुलिस लहेरियासराय थाना से पहले कोर्ट ले गई..इसके बाद कोर्ट से जेल ले जाने के क्रम में लहेरियासराय टावर के पास से पुलिस सुरक्षा के बीच से कैदी मोहम्मद रिंकु फरार हो गया..
तकरीबन शाम 5बजे हाथ से हथकड़ी निकालकर वो फरार हो गया..इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं….
राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा