बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर एक घर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई । इस फायरिंग में जहां भतीजे की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई वहीं चाचा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है ।
बताया जाता है कि पहाड़पुर गांव निवासी संजय महतो का अपने पड़ोसी मुखिया पति नंद किशोर महतो से जमीन को लेकर 1 साल से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर मुखिया पति नंद किशोर महतो अपने परिजन और अपराधियों के साथ संजय महतो के डेरा पर पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में संजय महतो की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका चाचा रामदेव महतो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया
। घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय