सुपौल में एक बार फिर दबंगो का कहर देखने को मिला है . सरायगढ थाना ईलाके के सदानंदपुर गांव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की खुंटे से बांध कर घंटो पिटाई की गई .करीब 4 घंटे बाद पहुँची सरायगढ पुलिस ने उसे आजाद कराया ।
दरअसल सदानंद पुर गांव में भुदान की जमीन पर किसुनदेव सादा के परिवार भी अपना दावा ठोकते है और वहां के महावीर मुखिया,कपल मुखिया के परिवार वाले भी अपना दावा ठोकते है .
इसी विवाद को लेकर एक महीने पहले सदानंदपुर गांव में पंचायत भी हुई थी.जिसमें सरायगढ थानाध्यक्ष औऱ सीओ ने जमीन का बंटवारा भी महावीर मुखिया के परिवार वालों के बीच कर दिया .जिसके बाद महावीर मुखिया के परिवार वालों ने उस जमीन पर अपना घर बनाने लगे इसी दौरान गांव के किसुन देव सादा के परिवार वालों ने उस जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए भुदान से जमीन मिलने की बात की .जिससे खफा होकर दबंगो का कहर किसुनदेव पर टुटा और किसुन सादा को खुंटे से बांध कर पिटाई कर दी गई .
कई घंटे बीतने के बाद पहुँची सरायगढ पुलिस ने उसे मुक्त कराया। ओर उसे सरायगढ पीएचसी में भर्ती कराया है जहां उसका ईलाज चल रहा है
प्रभास चंद्रा, बिहार नाउ, सुपौल