Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारराजनीतिराष्ट्रीय

पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट का योजना बना रहा 5 अपराधी, हथियार व मोबाइल बरामद…

Advertisement

दरभंगा :बुधवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम। लूट की योजना बनाते समय अंतर जिला के अपराध कर्मियों से भारी मात्रा में अग्नि शास्त्र कारतूस की बरामदगी करने में दरभंगा पुलिस ने कामयाबी पाई है..वहीं पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है .इ.

संबंधमें वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि दरभंगा जिला में वाहन चेकिंग के दौरान बहेरी थाना के बैंक ऑफ इंडिया के पास जब पुलिस पहुंची तो बैंक में प्रतिनियुक्त चौकीदार ने बताया कि दो अजनबी लड़के सुबह बैंक खुलने के बाद से बैंक के पास मंडरा रहे हैं बैंक से बाहर निकल रहे थे…

Advertisement

चौकीदार ने एक लड़का जो लाल रंग का शर्ट पहना हुआ था की तरफ इशारा करते हुए बताया कि इस लड़के के साथ अन्य लड़के भी चक्कर लगा रहे हैं जब पुलिस ने उन लड़कों को रुकने का इशारा किया तो वे तेजी से सड़क की ओर भागे और सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल से भागने लगे संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछा कर अम्ता सोमहॉट गाछी चौक के पास से दोनों तरफ से पुलिस बल के सहयोग से दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार लड़कों को गिरफ्तार किया गया

पकड़े गए लड़के ने अपना नाम अनिल कुमार सिंह पिता स्वर्गीय देवन सिंह ग्राम चंडी टोला बन्नी थाना महेशखूंट जिला खगरिया पप्पू कुमार पेसर हरिनंदन यादव शाहपुर बुजुर्ग थाना फतेहपुर जिला वैशाली ,सनी कुमार पेसर रामचंद्र महतो साकिन काशीपुर थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर, दिनेश कुमार सहनी उर्फ भुला प्रेशर सुरेश सहनी साकिन मालीपुर थाना कल्याणपुर जिला दरभंगा बताया.

वहीं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा तलाशी के क्रम में अनिल कुमार सिंह के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसमें चार जिंदा कारतूस 2 मोबाइल पप्पू कुमार के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसमें तीन जिंदा गोली एवं टी आकार का लोहे का औजार एवं एक मोबाइल फोन सनी कुमार के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसमें चार जिंदा गोली बरामद किया गया..

विनेश कुमार साहनी के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसमें चार जिंदा गोली एवं मोबाइल फोन एवं दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ तदुपरांत अवैध अग्ने शास्त्र के साथ पकड़े गए सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि विभिन्न थाना में लूट कांड में कई बार जेल जाने का स्वीकार किया गया तथा उक्त अपराधी के द्वारा कोई बड़े व्यापारी को लूटने की बात बताई गई …

राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा

Related posts

IGIMS पटना में बवाल, आपस में भिड़े डॉक्‍टर और मरीज के परिजन… बवाल के बीच डॉक्टर ने बंद किया OPD

Bihar Now

तेजस्वी यादव 10 दिनों में बनेंगे मुख्यमंत्री, मांझी के बेटे का दावा … “नीतीश की जाने वाली है कुर्सी, इसलिए विधायक व सांसद से कर रहें मुलाकात”…

Bihar Now

CM नीतीश ने जेपी गंगा पथ का किया निरीक्षण, अपर मुख्य सचिव से ली पूरी जानकारी, तेजी से काम पूरा करने का दिया निर्देश

Bihar Now