Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

Special Report : दरभंगा स्नातक चुनाव 2020 में फिर होगी “चौधरी” ठाठ ?…

Advertisement

बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में इस बार क्या होगा ? यह क्षेत्र “चौधरी-ठाठ” से निकल पाएगा या फिर उसी के कसमसा कर रह जाएगा ? पूर्व की तरह चौधरी ठाठ में ही रह जाएगा तो वह किस चौधरी की ठाठ होगी ?

दरभंगा स्नातक क्षेत्र चार जिलों में पसरा है :- दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय…इन जिलों के स्नातक मतदाताओं और दिलचस्पी रखने वालों के बीच ये सवाल खासे चर्चा में है.. टुकड़े-टुकड़े में चर्चाओं का संध्याकालीन रोजाना निष्कर्ष यही निकलता है कि अंतिम परिणाम जो आए,ठाठ में इस बार भी” चौधरी” ही रहेगी…

Advertisement

चंद दिनों बाद यानी अप्रैल 2020 में स्नातक चुनाव होना है… हालांकि इस स्नातक चुनाव में चौधरी ठाठ के अलावा कुछ नए जोशीले उम्मीदवार भी अखाड़े में वर्जिश करते दिख रहे हैं..

वहीं कुछ बुद्धिजीवियों व ऐसे चुनाव को काफी नजदीक से देखने व समझने वाले लोगों का मानना है कि इस चुनाव का परिणाम क्या होगा ये बताना तो मुश्किल है लेकिन दीर्घकाल से कायम चौधरी ठाठ को तोड़ना उतना आसान भी नहीं होगा… इसलिए कि इसकी जड़ें काफी गहराई तक जमी है…तब भी जो चाहुक चुनाव वर्जिश करते दिख रहे हैं,उन सबके मैदान में उतरने से मुकाबले का समीकरण निश्चित रूप से बदल सकता है…

2020 में विधान परिषद के 4 स्नातक क्षेत्रों में चुनाव होने हैं..इसके जो मौजूदा परिदृश्य उभर कर सामने आ रहे हैं उसमें सर्वाधिक रोचक मुकाबला कांग्रेस का हाथ छोड़ जेडीयू का दामन थामने वाले व मोजूदा MLC दिलीप चौधरी और जेडीयू के पूर्व MLC विनोद चौधरी के बीच ही होते हुए दिख रहा है…

तमाम स्नातक मतदाताओं के मिजाज को टटोलने के बाद जो मौजूदा रिजल्ट सामने आ रही है उसमें साफ तौर पर दिलीप चौधरी और विनोद चौधरी के बीच होने वाली कड़ी टक्कर की ओर इशारा कर रहा है…

वहीं कुछ मतदाताओं का मानना है कि और जो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं,वो वोट काटने का ही काम करेंगे… हालांकि वो इस बात से इंकार नहीं कर रहे हैं कि उम्मीदवारी बढ़ने से समीकरण में कोई बदलाव नहीं होगी…

कुछ मतदाताओं का ये भी मानना है कि नए उम्मीदवार के रूप में उभरे बेगूसराय निवासी रजनीकांत पाठक एक सशक्त उम्मीदवारी पेश किए हैं… परिणाम जो भी हो लेकिन इनकी सशक्त पेशी इस चुनाव को बहुत ही दिलचस्प और टफ बना डाला है… लेकिन कड़ी टक्कर” चौधरी” के आसपास ही घूमेगी…

आपको बता दें कि इस चुनाव में अभी महीनों का वक्त अभी बांकी है,…ऐसे में चुनाव परिणाम के समीकरण में काफी बदलाव हो सकता है… चुनाव का परिणाम ही किसी का जीत और हार बताएगा…ये सिर्फ मौजूदा हालात के तौर पर मतदाताओं के मिजाज को टटोलने के आधार पर वर्णन की गई है…

ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ

Related posts

सोशल साइट्स पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर DGP सख्त…ऐसे लोगों की कर दी जाएगी कुंडली खराब !…

Bihar Now

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 9 एजेंडों पर लगी मुहर …

Bihar Now

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव पर चलेगा CBI केस, गृह मंत्रालय से मंजूरी…

Bihar Now