Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

डॉक्टर की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरेंगे डॉक्टर,IMA ने नालंदा में हड़ताल का किया ऐलान !…

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में दिनदहाड़े डॉक्टर प्रियरंजन  की हुई हत्या ने एक बार फिर बिहार के विधि व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है…

हत्या के विरोध में बिहारशरीफ अस्पताल  चौक को जाम करते हुएडॉक्टर  सड़कों पर उतरकर  इस हत्या का पुरजोर विरोध जताया और  हड़ताल की घोषणा कर दी | डॉक्टरों ने अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे के भीतर अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो यह हड़ताल उनका आगे भी जारी रहेगा | इसके अलावे ओपीडी और इमरजेंसी सेवा को भी ठप्प करने का एलान कर दिया है…

Advertisement

डाक्टरों ने हत्यारे को गिरफ्तार करने के साथ साथ  पीड़ित परिवार को 5 करोड़ मुआवजा देने की भी मांग की है | डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें सरेआम को एक नहीं बल्कि 6 छह  गोलियां मारी गई है|  ऐसा प्रतीत होता है कि हम लोग नालंदा में नहीं रह कर ऐसे उग्रवाद प्रभावित जिले में  वल्कि  सीरिया या लेबनान में रह रहे हैं

सबसे बड़ी बात यह है की मृतक सत्ता धारी दल जेडीयू के पूर्व विधायक इंजिनियर सुनील कुमार के करीबी रिस्तेदार बताये जाते हैं | ऐसे में बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है | दरअसल नालंदा जिले के रहुई  थाना इलाके के सैदी मोड़ के समीप ड्यूटी पर जा रहे डॉ प्रियरंजन कुमार प्रियदर्शी बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार दी जिससे डॉक्टर की मौत मौके पर ही हो गई थी  |

बताया जाता है कि नूरसराय थाना इलाके के नोसरा गांव निवासी डॉ प्रियरंजन कुमार प्रियदर्शी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोनावां  में पदस्थापित थे |  वे  बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे इसी बीच अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया |  बाा

Advertisement

Related posts

बिहार के दो SSP समेत 5 आईपीएस होंगे सम्मानित, 7 अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक….

Bihar Now

शहीद राजीव शर्मा के शहादत को सलाम,शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव…

Bihar Now

MLC अजय कुमार सिंह बने RJD के‌ प्रवक्ता… आरजेडी नेताओं ने दी बधाई…

Bihar Now