Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटॉप न्यूज़बिहारराजनीतिराष्ट्रीय

महामहिम से कुलपतियों की नियुक्ति तुरंत करने की मांग – प्रो.विनोद चौधरी..

Advertisement

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट के सदस्य एवं पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने महामहिम को पत्र भेजकर एवं ईमेल से स्थाई कुलपति नियुक्त करने की मांग की हैl उन्होंने कहा है कि प्रभारी कुलपति के कारण विश्वविद्यालय के अधिकांश कार्य थप हैl प्रोफ़ेसर चौधरी ने कहां है कि सभी संवर्ग के लोग धरना अनशन पर बैठते हैं उनसे समझौता भी होता है लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो पाता

उन्होंने कहा है कि विश्व विद्यालय की कार्य संस्कृति का हाल यह है कि नवंबर माह से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पेंशन का निर्धारण तक नहीं हो पा रहा है इनकी संचिका कुलसचिव वित्त पदाधिकारी एवं वित्तीय परामर्शी के बीच दसों बार चक्कर काट रहा हैl पहले एक माह के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षा कर्मियों को सभी राशि का भुगतान कर दिया जाता थाl सप्तम वेतन आयोग के बकाया राशि का भुगतान करने वाला कोई नहीं हैl कर्मचारियों एवं संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों की समस्या यथावत हैl
प्रोफेसर चौधरी ने कहा है कि तदर्थ बाद के कारण अधिकारियों की मनमानी चल रही है तथा सभी अधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहा है जिस कारण विश्वविद्यालय की कार्य संस्कृति समाप्त हो चुकी हैl वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने महामहिम कुलाधिपति से शीघ्र कुलपति नियुक्त करने की मांग की हैl

Advertisement

राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा

Related posts

7 th की छात्रा बनी DM, सीतामढ़ी प्रशासन ने उठाया अनोखा कदम…

Bihar Now

दरभंगा के चनौर गांव पहुंचे मदन मोहन झा, मृतक केशव चौधरी के परिजनों से की मुलाकात, कहा – दोषियों पर किसी सूरत में हो उचित कार्रवाई…

Bihar Now

“प्रत्येक विभाग को ठीक करें सभी विभागाध्यक्ष”…

Bihar Now