Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

वर्तमान आर्थिक संकट और मीडिया विषय पर BWJU ने किया वेबिनार का आयोजन…

Advertisement

पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा के रूप में 50 लाख का मुआवजा दे सरकार- बलविंदर*

दरभंगा: बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित “वेबिनार” को सम्बोधित करते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य और IJU नई दिल्ली के महासचिव बलविंदर जम्मू ने कहा कि वर्तमान आर्थिक संकट के बीच पत्रकारों की समस्याओं को लेकर किसानों की तरह संघर्ष तेज करने की जरूरत है.

Advertisement

देश में नोटबन्दी के बाद उत्पन आर्थिक संकट कोरोना काल में गहराया है लेकिन विश्वमें कई देशों की तरह भारत में मजदूर वर्ग और खासकर पत्रकारों के लिए सरकारी स्तर पर कोई योजना नहीं शुरू की गयी .उन्होंने कहा कि पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है और इस कारण से वे आत्म हत्या कर रहे है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने भी इसे गम्भीरता से लिया है और इस को लेकर सरकार से सम्पर्क साधने के साथ- साथ संघर्ष का रास्ता अपनाने पर विचार किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों को 50 लाख रुपया मुआवजा के रूप में दे.

वही”वर्तमान आर्थिक संकट और मीडिया” विषय पर विचार व्यक्त करते हुए IJU नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार एस एन सिन्हा ने कहा कि आर्थिक संकट का असर मीडिया हाउस पर भी पड़ा है क्योंकि सरकारी विज्ञापन का भुगतान नहीं किया जा रहा है ,लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि इस कारण से मीडिया कर्मियों को प्रताड़ित किया जाए.उन्होंने कहा कि सरकार पैकेज की घोषणा करती है हालांकि इस का क्या परिणाम होता है हम सब जानते है,लेकिन चिंता की बात यह है कि सरकार की ओर से मीडिया के लिए किसी प्रकार की पैकेज की घोषणा नहीं होती.सरकार

मीडिया को चौथा अस्तम्भ बताकर पल्ला झाड़ लेती है.उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में 30 हजार से ज्यादा पत्रकारों की नौकरियां गई है.उन्होंने कहा कि पहले सरकारे कोशिस करती थी कि अखबार चले,लेकिन अब सरकार इस फिराक रहती है कि अखबार कैसे बन्द हो.उन्होंने कहा कि बिहार में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा सरकारी स्तर पर पत्रकारों को पेंशन देने की मांग का जो प्रयास किया वो सराहनीय है और पत्रकारों के हित में इस तरह का प्रयास होते रहना चाहिए.
इस मौके पर बतौर विशिष्ठ अतिथि बिहार के सीनियर जर्नलिस्ट शिवेंद्र नारायण सिंह,अमर मोहन प्रसाद और बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत सहाय ने आर्थिक संकट के बीच पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला.
वेबिनार के आरम्भ में यूनियन के दरभंगा के इकाई के महासचिव शशि मोहन “भारद्वाज” ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. जब कि विषय प्रवेश यूनियन के दरभंगा इकाई के अध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने किया .इस कायक्रम का संचालन विजय श्रीवास्तव ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन विशाल कुमार ने किया .इस मौके पर दरभंगा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पत्रकारों ने वेबिनार में भाग लिया.

Advertisement

Related posts

“AAP” के आरोपों पर BJP विधायक का करारा जबाव…कहा – खबर छपने के लिए “आप” नेता दे रहे हैं ऐसा बयान …

Bihar Now

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, एक युवक को मारी गोली,मौत…

Bihar Now

LJP पर जितन राम मांझी का हमला… कहा – JDU के खिलाफ ना जाए LJP…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो