Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारराजनीतिराष्ट्रीय

Breaking : आरा के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से इंज्यूरी रजिस्टर गायब, मचा हडकंप…

Advertisement

अस्पताल प्रशासन एवं सुरक्षाकर्मियों पर उठ रहे हैं सवालिया निशान

बीते रविवार सुबह की बताई जा रही है घटना

Advertisement

 

बिहार का इकलौता आईएसओ से मान्यता प्राप्त भोजपुर का सदर अस्पताल अपनी कारगुजारीओं को लेकर हमेशा अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा है।बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगती है नहीं अपने लापरवाही से बाज आ रहे है।ताजा मामला सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर चैंबर की है।जहां से बीते रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक आया और इंज्यूरी रजिस्टर चुरा कर भाग निकला।इंज्यूरी रजिस्टर चोरी होने के घंटो बाद स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी मिली।इंजरी रजिस्टर गायब होने से पूरे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।बिगत रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक आसानी से इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर चेंबर में आया और इंजरी रजिस्टर लेकर आसानी से भाग निकला इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी है। आपको बता दें कि इंज्यूरी रजिस्टर का मतलब जख्म प्रतिवेदन रजिस्टर होता है।जिसमें सदर अस्पताल में आने वाले सारे मामले पुलिस केस से संबंधित सभी घायलों का डीटेल्स व जख्म उसी इंज्यूरी रजिस्टर एंट्री रहता है।जिसके आधार पर चिकित्सक पुलिस को जख्म प्रतिवेदन देती है।इसके बाद संबंधित केस का आईओ कोर्ट में इस जख्म प्रतिवेदन को समर्पित करता है।इस लापरवाही के बाद अस्पताल प्रशासन एवं सुरक्षाकर्मियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।आपको बता दें कि यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है।इससे पहले भी इमरजेंसी ओटी से बीपी मशीन,ऑक्सीजन टंकी सहित कई चीजें चोरी हुई है।बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन लगातार लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रही है।हालांकि सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात युवक की पहचान एवं मामले की छानबीन की जा रही है।

राकेश कुमार, बिहार नाउ, आरा

ब)

Advertisement

Related posts

बिहार में बेलगाम अपराधी !… पैक्स अध्यक्ष समेत दो की गोली मारकर हत्या…

Bihar Now

Breaking : भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों का उत्पात, दुकान में घुसकर जबरन करा रहे हैं दुकानें बंद…

Bihar Now

हजारों की संख्या में शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाल कर जताया विरोध…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो