Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

पटना हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट व जनहित याचिका एक्सपर्ट को जान के खतरे की आशंका… सूचना देने के बावजूद सुध नहीं ले रहा पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट का आरोप…अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं पीड़ित, कौन लेगा जिम्मेदारी ?…

Advertisement

पटना : बालू खनन , सृजन , छात्रवृत्ति, बालू माफियाओं सहित सौ से अधिक घोटाला उजागर करने वाले पटना हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट मणी भूषण सेंगर को जान का खतरा है… सरकार से लेकर पुलिस के आला अफसरों से सुरक्षा की मांग करने के बाद उन्हें जो सिक्योरिटी मिली…

मणिभूषण सेंगर को मिली सरकारी सिक्योरिटी को हटा लिया गया है जिसके बाद एडवोकेट मणिभूषण सेंगर ने एक बार फिर अपने जान के खतरे की आशंका जाहिर की है..पटना के वरिष्ठ एडवोकेट व जनहित याचिका एक्सपर्ट महेंद्र प्रसाद गुप्ता के दामाद हैं मणिभूषण सेंगर..

Advertisement

उन्होंने पत्र लिखकर बिहार के पुलिस विभाग के  ADG को इस मामले की जानकारी दी है.. और अंगरक्षक वापस न लेने की अर्जी की है..बावजूद महीनों बीत जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है.. इसलिए मणिभूषण सेंगर को अपने जान माल के खतरे की चिंता सताने लगी है और वो लगातार इस बात को तमाम अपने सोशल प्लेटफार्म पर भी रखते नजर आ रहे हैं.. ्

पटना हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट मणी भूषण सेंगर का कहना है कि उन्हें बालू माफियाओं, घोटालेबाजों से जान को खतरा है..इस बात की जानकारी उन्होंने पुलिस विभाग के कई वरीय अधिकारी सहित पटना के बाईपास थाने में सनहा दर्ज करा कर दे दी है.. बावजूद उनको मिली सिक्योरिटी को पुलिस विभाग ने वापस ले लिया है..

मणिभूषण सेंगर ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के 100 से अधिक बड़े घोटाले को उजागर किया है..मणिभूषण सेंगर ने मुख्यमंत्री व डीजीपी से गुहार लगाया है .. उन्होंने कहा कि मेरे गरक्षक को वापस बुलाने का आदेश पुलिस लाइन से आया है lकुछ दिन के लिए बस और क्योंकि अभी इस कोरोना महामारी में चिकित्सा माफियाओं, राजनेताओं,12 मनोनीत MLC,अवैध बालू खनन के विरुद्ध विभिन्न संस्थानों में नए कई मामले चल रहे हैं l थोड़ी स्थिति सामान्य हो जाए lउसके बाद मैं स्वतःवापस कर दूँगा l

मणिभूषण सेंगर ने कहा कि हर पल चिंता रहती है लेकिन न सरकार सुरक्षा को लेकर गंभीर दिख रही है और न ही पुलिस अफसर.. यदि कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसके लिए सरकार और प्रशासन दोनों जिम्मेदार होगी..

उन्होंने कहा कि अब तक उनके ऊपर दर्जनों बार जानलेवा हमला हो चुका है.. लेकिन वह किस्मत से बाल बाल बचे हैं..

इन मामलों का किया खुलासा :

बालू माफिया का उजागर, सृजन घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, एस एससी पेपर लीक, इंटरमीडिएट पेपर स्केम, प्रदेश के कोर्ट में हमलों के बाद सुरक्षा, पुलों के निर्माण में घोटाला, दंगों पर सुरक्षा को लेकर PIL, मिट्टी घोटाला, लालू के बेटों की सदस्यता पर सवाल, प्राइवेट मेडिकल संस्थान के मनमानी पर आवाज, वीआईपी सिक्योरिटी सहित कई मामलों का उजागर.. सैकड़ो RTI व PIL ..

बता देें कि मणिभूषण सेंंगर स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ m.p गुप्ता के दामाद हैैं…महेंद्र प्रसाद गुप्ता अपने समय में बहुत बड़े व धाकड़ वकील व पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका एक्सपर्ट के रुप में जाने जाते थे…. उन्होंने बिहार सरकार सहित कई मुद्दों को अपने याचिका के जरिए उजागर करने का काम किया..उन्होंने AIIMS पटना, beur jail , भागलपुर दंगा, मेयर का कार्यकाल, 1 वर्ष से 5 , 25 साल से रुका हुआ पंचायत चुनाव करवाना, चिरैया ताड़ पुल, और पूल निर्माण, जेल ,पटना जंक्शन  से बेउर, बस स्टैंड मीठा पूर , BPSC बहाली प्रति वर्ष कराना एवं कई और महत्तवपूर्ण् मुद्दे पर प्रकाश डाला…

 

Related posts

गुप्तेश्वर पाण्डेय को बुला रही बेगूसराय की जनता… बेगूसराय का नेता कैसा हो, गुप्तेश्वर पाण्डेय जैसा हो के लगे नारे…

Bihar Now

अररिया में हैवानियत की हद पार, पति को बंधक बना पत्नी के साथ गैंगरेप, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ा, दो फरार …

Bihar Now

लालू यादव चाहें तो मुझे गोली मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा… सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो