Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

“सु”शासन की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पटना के बाकरगंज लूट कांड का किया खुलासा, लूटे गए ज्वेलर्स व कैश बरामद….

Advertisement

पटना के बाकरगंज में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से हुई 14 करोड़ रुपये के आभूषण लूटा का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण और नगदी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों से अन्य भी मामले के खुलासे होने की संभावना है. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी वारदात के दिन ही लोगों के हत्थे चढ़ गया था. पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 36 हजार कैश भी बरामद की गयी है. वहीं साढ़ छह किलो सोना को बरामद किया गया है.https://youtu.be/1jRpgO-iOJU

Advertisement

मामले को लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने कहा कि बाकरगंज ज्वेलर्स लूट कांड का खुलासा हो गया है. इसमें साढ़े छह किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपये की कैस बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि ज्वलर्स मालिक के अनुसार 35 किलो सोने और 14 लाख कैश लूटने का आवेदन दिया गया था. इसको लेकर ज्वलर्स मालिक से जीएसटी और आईटी रशीद मांगा गया है. इस रशीद के आधार पर भी आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में लूट के बाद चार आरोपी और तीन बैग और एक झोला दिखा था. उसके आधार पर वारदात के दिन ही एक बैग और एक आरोपी को पकड़ लिया गया था. बाकी बचे दो बैग, जिसमें साढ़े छह किलो सोना और एक झोला, जिसमें चार लाख 36 रुपये था बरामद कर लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक मामले में 9 किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपये नगद बरामद किये गये हैं. वहीं करीब पोने दो लाख रुपये अपराधियों ने खर्च कर दिया था
पटना एसएसपी ने कहा कि इस वारदात कि साजिश एसएस ज्वेलर्स के मालिक के पहचान के ही एक व्यक्ति ने रची थी. उसका नाम नीतेश है. वह भी जहानाबाद में एक ज्वेलरी शॉप चलाता है. उसने जहानाबाद के में ही दो व्यक्ति को लेकर इससे पहले एसएस ज्वेलर्स में रेकी की थी. घटना से तीन दिन पहले भी दो व्यक्ति ज्वेलर्स आये थे और रेकी कर चला गया. इसके तीन बाद ही घटना को अंजाम दिया गया. एसएसपी ने कहा कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृति के है. सभी का आपराधिक इतिहास है. उन्होंने कहा कि इस दौरान आरोपियों के कब्जे से तीन हथियार और पुलिस थाने से चोरी की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त किया गया है.

Advertisement

Related posts

पटना यूनिवर्सिटी में समारोह के दौरान मुख्यमंत्री का फिसला पैर, गिर गए नीतीश कुमार…

Bihar Now

पटना के जेठुली गोलीकांड पर मंत्री समीर महासेठ का अजीबोगरीब बयान ,कहा- महंगाई और बेरोजगारी के कारण हुई हत्याएं

Bihar Now

Big Breaking: बिहार में कोरोना के दो मरीज हुए स्वस्थ,NMCH से मिली छुट्टी…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो