Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहार

बालू माफिया का डांस करते हुए वीडियो वायरल, घंटों बीच सड़क पर ट्रक लगाकर होता रहा डांस, नदारद रही पुलिस !…

Advertisement

बीच सड़क पे बालू माफिया शराब पीकर,बालू लदा ट्रक को खड़ा कर डांस कर घण्टो किया सड़क जाम,राहगीरों को काफी हुई दिक्कत।

गंगटा जंगल के सबालाख बाबा के मंदिर के समीप किया गया सड़क जाम,गंगटा थाना झेत्त इलाके की घटना।

Advertisement

जी हां इन दिनों सुर्खियों में आने के लिए लोग तरह-तरह की हड़कत कर फोटो वीडियो करते है वायरल।मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर अनुमंडल के गंगटा थाना झेत्त के गंगटा जमुई मुख्य मार्ग में गंगटा जंगल के सवा लाख बाबा के समीप बीच सड़क पर बालू लदा ट्रक को बीच सड़क पे खड़ा कर डांस करने का वीडियो फोटो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल कई घँटों तक सड़क जाम रहा ।मामला कल यानी गुरुवार के देर दोपहर का है जाम रहने के कारण आने जाने वालों राहगीरों को हुआ काफी परेशानी का सामना हवेली खड़गपुर की ओर से आने वाली गाड़ी की लंबी कतार लगी हुई थी,तो वही जमुई जिले की ओर से बालू लदे ट्रक की लंबी कतार लगी हुई थी।सड़क के बीचों बीच बालू लदा ट्रक लगाकर बालू माफिया भोजपुरी फिल्मों के गानों पर कई घँटों तक डांस करते रहे ।
वही इस वायरल वीडियो फोटो के बारे में सूत्रों की माने तो इस झेत्त मे बालू माफिया का वर्चस्व है यह लोग जमुई जिले की ओर से बालू लेकर आया और शराब पी रखी थी जिसमे नशे की धुन में यह लोग सवा लाख बाबा के समीप सड़को के बीचोबीच गाड़ी खड़ा कर कई घण्टो डांस करते रहे इसकारण दोनों ओर से कई गाड़िया जंगलो में फंसी रही लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा कई लोगो ने मना भी किया मगर नशे की धुन में इतने मसगुल थे यह लोग की यह भी भूल गए कि बिहार में शराब पर पाबंदी है शराब पीना कानूनी जुर्म है।सिर्फ अपनी और अपने एक दूसरे साथी की परवाह कर रहे थे और भोजपुरी फिल्मों की गानों पर झूमते नजर आए।ऐसे यह इलाका नक्सल प्रभावित इलाके होने के कारण पुलिस अधिकारी को काफी सतर्कता बरतनी पड़ती है जंगल मार्ग में जाने के लिए भाड़ी पुलिसकर्मियों की आवश्यकता पड़ती है,इसलिए पुलिस नही पंहुचने का काफी विश्वास था इन माफियाओं को इसलिए यह लोग शराब पीकर बीच सड़क पे गाड़ी खड़ी कर डांस करते दिखे इसमें किनको किया दिक्कत हो रही है इसकी परवाह बिल्कुल नही दिख रहा था इनलोगो में।

वही इस घटना को लेकर हवेली खड़गपुर एस डीपीओ राकेश कुमार ने कहे कि इस तरह की घटना बालू माफियाओं के द्वारा अगर की गई है तो हम गंगटा थाना झेत्त से बात कर उस वायरल वीडियो और फोटो को अनुसंधान कर दोषियों पर कानूनी करवाई की जाएगी इस तरह की उत्पात मचाना राहगीरों लोगो को परेशान करना कथित बर्दाश्त नही की जाएगी,जल्द ही जांच कर दोषियों को दबोचा जाएगा।

मनीष कुमार, बिहार नाउ, मुंगेर

Related posts

पटना के गांधी मैदान बम ब्लास्ट का आरोपी दरभंगा से गिरफ्तार, STF की टीम ने किया गिरफ्तार…

Bihar Now

बिहार में सियासी खेला शुरू !… AIMIM के 5 विधायकों में से 4 विधायकों ने थामा RJD का दामन… RJD बनी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी…

Bihar Now

सुपर स्टार राकेश मिश्रा का देवी भजन “नवमी के पूजाई” हुआ रिलीज…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो