Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

DPS स्कूल के प्रिंसिपल का क्रूर चेहरा आया सामने… छात्र को घंटों बंधक बनाकर की बेरहमी से पिटाई, व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर दी सजा…

Advertisement

सीतमढ़ी डीपीएस स्कूल में एक छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है 8 क्लास के सेक्शन बी के शुभम को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना इतना महंगा पड़ गया कि स्कूल प्रिंसपल और क्लास टीचर ने उसकी पिटाई की और उसे 5 घंटे तक रूम में बंद कर रखा जब शुभम की बहन नेहा झा और मां रागिनी झा स्कूल में पहुंची तो दोनो को सुभम से मिलने तक नही दिया गया..

सुभम की मां ये सारी बाते बताते वक्त भावुक होकर रोते हुए दिखाई दी ये सभी गंभीर आरोप दिल्ली पब्लिक स्कूल लगमा के आठवीं में पढ़ने वाले छात्र शुभम झा तथा उनके परिवार के लोगों ने लगाए हैं शुभम के कान पर जख्म के गहरे निशान है बताया गया कि उसके क्लास टीचर विकास पांडे ने पहले उसकी पिटाई की फिर प्रिंसिपल बादल सिंह ने और उसके बाद रूम में भी बंद करके रखा गया

Advertisement

शुभम ने बताया कि वह इस स्टडी के ख्याल से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था जिसमें एक बच्चे ने एब्यूज्ड शब्द लिख दिया जिसकी सजा स्कूल के शिक्षकों ने शुभम को दी सुभम ने बताया की उसकी गलती बस इतनी है कि उसने ग्रुप में बनाया उसके द्वारा कोई गंदा शब्द नही लिखा फिर भी टीचर द्वारा उसे बेरहमी से पीटा गया है

फिलहाल शुभम को इलाज के लिए डुमरा PHC में लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। शुभम की बहन नेहा ने बताया की स्कूल प्रबंधन द्वारा यह बताया गया कि शुभम ने एक लड़की के साथ भी छेड़खानी करता है लेकिन जब संबंधित लड़की से बात की गई तो उसने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया शुभम के परिवार वालों का आरोप है कि शुभम को पीटने के बाद लड़की से जबरन सिग्नेचर लेकर शुभम पर ह्रास करने का आरोप लगाया गया पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है और शुभम को स्कूल से सस्पेंड भी कर दिया गया है।

आमोद कुमार, बिहार नाउ, सीतामढ़ी

Related posts

सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो शातिर गिरफ्तार…

Bihar Now

Breaking : पटना हाईकोर्ट को‌ बम से उड़ानें की धमकी, मौके पर पहुंची ATS की टीम व डॉग स्क्वायड ….

Bihar Now

Breaking : कोर्ट जा रहे वकील की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो