Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

Exclusive : झूठ बोल रही तमिलनाडु पुलिस ?…बिहारी मजदूरों के साथ हो रहा अत्याचार, महज अफवाह या सच ?…

Advertisement

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार को तमिलनाडु पुलिस अफवाह बता रही हो, लेकिन हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रहा है… तमिलनाडु के सेलम में फंसे कुछ बिहारी मजदूरों से बिहार नाउ की टीम ने फोन पर बातचीत की… बिहार नाउ की टीम से फोन पर बात करते हुए तमिलनाडु में फंसे बिहारी मजदूरों ने जो बयां किया, वो तमिलनाडु पुलिस व सरकार के दावों की हकीकत को सामने लाने दिया है…

तमिलनाडु के सेलम इरोड में फंसे  बिहारी मजदूर रौशन ने बिहार नाउ से फोन पर बताया कि पिछले 7 दिनों से वो अपने तकरीबन 12 बिहारी साथियों के साथ अपने वर्क स्टेशन पर ही है… बिहारी रौशन ने कहा कि वर्क स्टेशन से अपने सेलम स्थित रुम पर हमलोग नहीं जा पा रहे हैं.. रौशन के मुताबिक, तकरीबन 12 से 15 बिहारी मजदूर वहाँ फंसे हुए हैं… रौशन का कहना है कि ये पहाड़ी इलाका है और नीचे बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट व अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.. जिसकी वजह से हमलोग नीचे स्थित कमरे पर नहीं जा पा रहे हैं..

Advertisement

बिहार के लखीसराय निवासी रौशन इन दिनों सेलम इरोड में फंसा हुआ है.. तमाम फंसे बिहारी मजदूर बिहार के विभिन्न जिलों बेगूसराय, कटिहार सहित कई जिलों के हैं…

तमिलनाडु के सेलम में फंसे बिहारी मजदूरों ने बिहार नाउ को बताया कि वो लोग अपने बिहार लौटना चाहते हैं.. उनलोगों के मोबाइल पर बिहारी मजदूरों के साथ सो रहे वहां अत्याचार व मारपीट के वीडियो व मैसेज आ रहा है.. उनके तमाम साथी उनलोगों सेलम नीचे न आने की सलाह दे रहा है.. जिसकी वजह से वो लोग डरे व सहमे हुए हैं…

तमिलनाडु में फंसे बिहारी मजदूरों से जब बिहार नाउ की टीम ने ये सवाल किया कि आपके पास जा रहा वीडियो व मैसेज अफवाह भी हो सकता है तमिलनाडु पुलिस के बयान के मुताबिक, तो फिर आपलोग कैसे इसको सही मान रहे हैं ? … इसके जवाब में फंसे बिहारी मजदूरों ने बताया कि ये अफवाह नहीं, हकीकत है… बिहारी मजदूरों के साथ यहाँ अत्याचार हो रहा है…

तमिलनाडु के सेलम में फंसे बिहारी मजदूरों के मुताबिक, यदि वहां ऐसे हालात हैं, तो फिर तमिलनाडु पुलिस को सच कैसे मान लिया जाए  ?…. क्या झूठ बोल रही है तमिलनाडु पुलिस ?.. क्या बिहार सरकार को गुमराह कर रही है तमिलनाडु सरकार ? … आखिर इन मजदूरों को कैसे मिलेगी मदद ? … ये फंसे मजदूर कैसे सुरक्षित लौटेंगे स्वराज्य ? …

 

नोट – बिहार नाउ के पास ये आडियो क्लीप मौजूद है… सेलम एयरकार्ड में फंसे बिहारी मजदूरों से हुई बातचीत के आधार पर ये खबर लिखी गई है…

ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ

 

Advertisement

Related posts

तेजस्वी यादव के सामने राजद के नेता एवं कार्यकर्ता के बीच जमकर मारपीट,पुलिस ने किया लाठीचार्ज…

Bihar Now

लालू यादव को मिली बड़ी राहत , झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत,आरजेडी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.

Bihar Now

जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल हुए पूर्व मंत्री रमई राम

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो