Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

कैमूर में ताजिया जुलूस के दौरान दो‌ पक्षों में बवाल… DM-SP ने संभाला मोर्चा, स्थिति नियंत्रित, अफवाह पर न दें ध्यान…

Advertisement

कैमूर के भभुआ शहर के एकता चौक पर ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प के बाद डीएम और एसपी ने मोर्चा संभाला और माहौल को शांत कराया गया। दोनों पक्षों के लोगों के साथ वार्ता कर स्थिति संभाल ली गई। शांतिपूर्वक माहौल में ताजिया का विसर्जन कराया गया।

फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। डीएम एसपी ने लोगों से अफवाहों से बचने का अपील किया है साथ ही कहा है कि जो भी उपद्रवी और शरारती तत्व हैं उन्हें कहीं से भी बख्शा नहीं जाएगा। जिन्होंने माहौल खराब किया है उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन कैमरा सीसीटीवी फुटेज सभी चीजों को खंगालते हुए टीम बनाकर करवाई होगी।

Advertisement

जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया 3 क्युआरटी टीम के अलावा 170 बल लगाया गया है। उपद्रवी तत्वों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है । पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है,

ड्रोन कैमरा सीसीटीवी फुटेज सहित काफी फुटेज है। किसी भी उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा, अभी पूरी तरह स्थिति सामान्य और कंट्रोल में है। आम लोगों से अपील है कि बहुत सारे वीडियो बहुत से अफवाह फैलाई जाएगी इस पर ध्यान नहीं देना है। क्योंकि कुछ उपद्रवी तंत्र ऐसे माहौल में सक्रिय हो जाते हैं, ध्यान ना दें कोई भी दिक्कत हो पुलिस वालों से संपर्क करें।

जिला अधिकारी सावन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया भभुआ के शिओ चौक से शांतिपूर्वक ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान डालने का प्रयास किया गया। पुलिस बल की तत्परता से हमने स्थिति को तुरंत कंट्रोल कर लिया,

ताजिया को शांतिपूर्वक निकलवा कर विसर्जन करा दिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कैमूर की जनता से अपील करना चाहते हैं किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें, जो भी वीडियो फुटेज प्राप्त हो रहे हैं सीसीटीवी फुटेज भी है ड्रोन कैमरा सभी को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी। अभी माहौल को शांतिपूर्ण बनाया जा रहा है। एक टीम गठित कर फुटेज के आधार पर चयनित करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Elite Institute

Related posts

बेगूसराय, सहरसा और खगड़िया दौरे पर आज होंगे सीएम नीतीश कुमार…

Bihar Now

Breaking : पटना के सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, वकील की जिंदा जलकर मौत, 4 घायल… लापरवाही या हादसा ?…

Bihar Now

Breaking : दरभंगा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जबरदस्त झड़प, मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात… कई लोग घायल, वरीय अधिकारी मौके के लिए रवाना…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो