Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

CM नीतीश ने ACS को फोन लगाकर पूछा- बगलवा में कौन बैठे हैं और उनका कौन‌ जिला घर है ? ….फिर मंत्री और सचिव क्यों भागे-भागे पहुंचे मुख्यमंत्री के पास ?

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में मधुबनी का एक फरियादी पहुंचा. वह स्यूलिस गेट बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचा था. शिकायत सुनकर सीएम नीतीश ने पहले जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया. फोन लगाकर कहा कि आपके बगल में कौन बैठे हुए हैं.

फिर विभाग के मंत्री संजय झा और अपर मुख्य सचिव दोनों को बुलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखिए, आपके ही जिला से है. काहे नहीं करवा देते हैं…इस पर संजय झा ने कहा कि हमारे पास नहीं आया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फरियादी आपके पास जा रहा है. दिखवा लीजिए.

Advertisement

सहरसा के आए एक युवक ने जनता दरबार की सच्चाई की पोल खोल कर रखी दी. फरियादी ने कहा कि हमारे भाई इसी समस्या को लेकर 11 अप्रैल 2022 को आये थे. तब आपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया था. यह सुनकर मुख्यमंत्री आश्चर्य में पड़ गए. फिर कहा कि फोन लगाओ.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया गया. फोन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त प्रा. स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर पिछली दफे भी जनता दरबार में इसका भाई आया था. कोई कार्रवाई नहीं हुई. अधिकारी ने जवाब दिया कि जिस जगह पर निर्माण होना है

वहां पर कोर्ट ने रोक लगा दी है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट ने क्यों रोक लगाया है, समझा दीजिए या फिर दूसरा कोई विकल्प देखिए. फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रधान सचिव को बुलाया और कहा कि इसको देखिए…

Elite Institute

Related posts

सुशांत सिंह मामले की जांच करने मुबंई पहुंचे IPS विनय तिवारी को जबरन किया गया क्वरंटाइन, खड़े हुए सवाल… आखिर क्या और क्यों सच पर पर्दा डालना चाहती है मुंबई सरकार ?…

Bihar Now

मधुबनी मेंं उच्चैठ कालीदास महोत्सव का आयोजन…

Bihar Now

समस्तीपुर में अजीबोगरीब मामले आए सामने, सड़क किनारे मिले नवजात की लगी लाखों की बोली… DGP के हस्तक्षेप के बाद चाइल्डलाइन को सौंपा गया बच्चा…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो