Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

“क्या BJP विधायक के बेटे उग्रवादी हैं” ?… “संत की आड़ में सियासत कर रहे हैं मौनी बाबा” ?… विवादों में “मौनी” बाबा ?…

Advertisement

बिहार बीजेपी  के अंदर ही बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। भाजपा के एक विधायक ने पार्टी के ही एक सांसद और विधायक से जान का खतरा बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई .. दरभंगा के अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव के FIR दर्ज करने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है… दरभंगा के पचाढ़ी मठ विवाद को लेकर राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा और बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव आमने सामने हैं…

अब बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव के खिलाफ राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा, दरभंगा, मधुबनी के तमाम भाजपा सांसद व विधायक ने मोर्चा खोल दिया है.. बुधवार यानी आज राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा ने दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी सांसद अशोक यादव, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा के साथ मिलकर बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात कर दरभंगा के केवटी में स्थित पचाढ़ी मठ के विवाद से उनको अवगत कराया …

Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा ने भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव और उनके बेटे धीरज के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली… मौनी बाबा ने बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव और उनके बेटे को उग्रवादी करार दिया…

मौनी बाबा ने अपने फेसबुक पर लिखा की मिथिला के धरोहर पचाढी मठ के नष्ट करने पर एवं जमीन हड़पने के संबंध में मिश्रीलाल यादव एवं धीरज लाल यादव उग्रवादी को करतूत बताते हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर एवं अशोक यादव मुरारी मोहन झा एवं मोनी बाबा और पूरा जिला के बीजेपी कार्यकर्ता माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी को नित्यानंद राय जी को संगठन मंत्री को पचाढी मठ को दुर्दशा बताते हुए!! जय सियाराम !!जय मिथिला जय!! मैथिली…

मौनी बाबा के बयान सामने आते ही बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है..उस वीडियो में उन्होंने राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा पर करारा हमला बोला है.. बीजेपी विधायक के बेटे धीरज यादव ने मौनी बाबा से पूछा है कि गरीब ,गुरबा की बात करना और परचाधारी की सुरक्षा की बात करना क्या आपके हिसाब से उग्रवादी होता है ?….

धीरज यादव ने कहा है कि हम लोगों की गलती सिर्फ इतनी है कि पचाढ़ी मठ में मौजूद परचाधारी गरीब गुरबा की बात करते हैं… धीरज यादव ने मौनी बाबा को फर्जी महंत बताते हुए कहा कि ये संत की आड़ में समाज के दुश्मन है…मौनी बाबा अपने रसूख से गरीब गुरबा को कुचलना चाहते हैं…

धीरज यादव ने मौनी बाबा पर जमकर हमला बोला है…. उन्होंने दरभंगा जिला प्रशासन से मौनी बाबा पर कार्रवाई की मांग की है… धीरज यादव ने दरभंगा जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गरीब गुरबा व‌ जन‌प्रिय नेता उग्रवादी कैसे हो सकता है ?, इस‌ बयान को लेकर कार्रवाई करें जिला प्रशासन…हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि बिहार नाउ नहीं करता है…

विवादों में ” बाबा ” !…

दरभंगा के जानकार बताते हैं कि राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा का ये पहला विवाद नहीं है.. राजनीति की बिसात पर बसेरा करने वाले संत के भेष में समाज में मौजूद रहने वाले राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा विवादों में रहा करते हैं… ये कोई पहला मामला नहीं है… जानकार के मुताबिक, दरभंगा के लहेरियासराय स्थित पचाढ़ी मठ को लेकर भी राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा और बलभद्रपुर ग्रामिणों के बीच जमकर विवाद हुआ था..

लहेरियासराय स्थित बलभद्रपुर ग्रामिणों और मौनी बाबा के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि मौनी बाबा की जमकर पिटाई भी हुई थी … बकायदा केस दर्ज हुआ था …

जानकार बताते हैं कि मौनी बाबा के रसूख और राजनीतिक गलियारों में पहुंच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उस वक्त मौनी बाबा ने बलभद्रपुर ग्रामिणों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दिया लेकिन बलभद्रपुर ग्रामिणों का केस थाना लेने से इंकार कर दिया… हालांकि बाद में सामाजिक प्रेशर पर तत्कालीन एसपी ने ग्रामीणों का केस दर्ज करवाया… हालांकि इस मामले में मौनी बाबा और ग्रामीणों के बीच समझौता कई मुद्दों पर समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ…

सबसे बड़ा सवाल :

1. संत महात्मा होने के बावजूद विवादों में क्यों रहते हैं बाबा ?….

2. राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा के सियासी कनेक्शन के क्या मायने हैं ?…

3. क्या मौनी बाबा संत की आड़ में सियासत की बिसात बिछा रहे हैं भविष्य के लिए ?…

4.  विधायक मिश्री लाल यादव और उनके बेटे धीरज यादव वाकई उग्रवादी हैं ?….

5. आखिर विधायक मिश्री लाल यादव और मौनी बाबा के बीच विवाद का सच क्या है ?…..

 

 

Related posts

Breaking : DM पर आरजेडी नेता का गंभीर आरोप, DM के रिपोर्ट में और फाइनल मतगणना में 30,000 वोटों का फर्क कैसे ?…

Bihar Now

दिनदहाड़े एक व्यवसाई की सरेराह गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस….

Bihar Now

दरभंगा में डीलर की मनमानी से परेशान लाभुक… “मजबूरों” के मुनाफाखोर पर लगाम कब ?

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो