Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

मोतिहारी में बड़ा हादसा, खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने ब्लास्ट, 7 लोग झुलसे…

Advertisement

मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के भथनहिया गांव के जगू राम के घर घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गया, जिसके कारण सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, आग बुझाने के क्रम में सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए, सभी घायल को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रथम उपचार के बाद इसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरपा थाना क्षेत्र के भथनहिया गांव निवासी 55 वर्षीय जगु राम की पत्नी 50 वर्षीय उर्मिला देवी घर में गैस पर खाना बनाने गई, इस दौरान जैसे ही चूल्हे में आग लगाई घर में आ पकड़ लिया, वह चिल्लाने लगी, आग की सूचना मिलने के बाद जगू राम, उसका 12 वर्षीय बेटा सूरज कुमार, पड़ोसी 40 वर्षीय प्रदीप कुमार, 10 मुकुंद कुमार, पड़ोसी छोटे लाल राम का 14 वर्षीय अंकित कुमार, और जगू के भाई की पत्नी निर्मला देवी पहुंची तब तक सिलेंडर बालस्ट कर गया, जिसके चपेट में सभी आ गए, इस बीच गांव के लोगो ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दिया, वही सभी घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहा सभी का उपचार शुरू किया गया, गंभीर स्थिति को देखते हुए अभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया,

Advertisement

सिलेंडर ब्लास्ट में घायल सभी का इलाज कर रहे डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया की सात लोगो झुलस कर आए थे, जिसमे 50% से लेकर 90 % तक झुलस गए है। सभी का इलाज किया गया, जिसमे दो लोग जगू राम उसकी पत्नी उर्मिला की गंभीर स्थिति है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

आग में झुलसे सभी का बेहतर इलाज के लिए रेफर करने के बाद सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर कौशल किशोर दुबे ने बताया कि घायल के आने से पहले हम लोगो को सूचना मिल गई थी, सभी के इलाज के लिए हम लोग पहले से तैयार थे, गंभीर स्थिति को देख सभी सात अलग अलग एंबुलेंस से रेफर किया गया है।

Related posts

बिहार सरकार के मंत्री ने पटना के विभिन्न पंडालों में घूम कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली की कामना की…

Bihar Now

लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का कांग्रेस ने किया समर्थन…कहा- श्रमिकों व गरीबों को बेहतर सुविधा दे सरकार…

Bihar Now

कोरोना महामारी के बीच पहली बार संसद सत्र का आयोजन,प्रश्नकाल पर इस सत्र में रहेगी पाबंदी…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो