Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

वैशाली में पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, अतिक्रमण हटाने बुलडोजर लेकर पहुंची थी पुलिस …

Advertisement

वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर मंगरू चौक के नजदीक एक बार फिर से वैशाली पुलिस पीटा गई है । भारी संख्या में पुरुष और महिला ने ईट डंडे पत्थर से पुलिस को मरते भी दिखे पुलिसकर्मी को चोट भी लगा है। महुआ थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकुंदपुर मंगरू चौक के निकट अतिक्रमण जमीन को मुक्त करने बुलडोजर लेकर और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी

वहीं ईंट डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया गया है। लेकर पुलिसकर्मी इधर-उधर भागते भी दिखे 30 वर्षों से निजी जमीन पर अतिक्रमण किए हुए और कोर्ट के आदेश पर महुआ थाने की पुलिस ने मुक्त करने पहुंची थी लेकिन महुआ थाने की पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया यह पूरा विवाद मुकुंदपुर चौक रमेश उपाध्याय और रामा पासवान के बीच लगभग 30 वर्षों से चला आरहा है। कोर्ट के आदेश के बाद भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा था दखल दहनी करने के लिए कुछ हद तक तो पुलिस ने दखल दहनी करा दी लेकिन अभी भी थोड़ा बचा हुआ है ।

Advertisement

इसी दौरान राम पासवान के समर्थन एवं परिवार वालों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें पुलिसकर्मी इधर-उधर भागते दिखें पूरे दखल दहनी के क्रम में कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती मौके पर कि गई थी आसपास के भी भारी संख्या में लोग भी मौके पर देखने के लिए मौजूद थे।

रमेश उपाध्याय के पक्ष में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था और पुलिस को कोर्ट ने आदेश दिया था कि जल्द से जल्द अतिक्रमण जमीन को मुक्त करके रमेश उपाध्याय के दखल दहनी करने का इसके बाद महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी और दखल दहनी करने की कार्रवाई कर रही थी

Advertisement

Related posts

कोसी तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, अधिकारियों को दिए कई अहम निर्देश.,.

Bihar Now

जमुई में 6 से 8 जून तक प्रखंडों में लगेगा मोबाइल लोक अदालत…जिला जज ने बैठक कर चलती – फिरती लोक अदालत को सफल बनाने की पहल की…

Bihar Now

शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब, बम बम के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो