Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

नीतीश कुमार की विकास गाथा को “अभियान” के जरिए अवगत कराने की कवायद… अशोक चौधरी के नेतृत्व में 2025 तक चलेगा “मेरा नेता,मेरा अभिमान” कार्यक्रम…

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी नेता व पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ‘‘मेरा नेता मेरा अभिमान’’ अभियान एवं अभियान की सफलता के लिए महत्वपूर्ण तत्वों पर जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को 2025 तक चलाएंगे,

जिसमें नेता नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास के कार्यों की चर्चा करेंगे। 2005 से पहले के बिहार से आज की नई पीढ़ी अनभिज्ञ है। इस अभियान के माध्यम से हमारा ये प्रयास होगा कि इस नई पीढ़ी को नेता के 18 वर्ष के कार्यकाल के दौरान बिहार की विकास गाथा से अवगत करायेंगे…

Advertisement

अशौोक चौधरी ने कहा कि जिस बिहार में 1000 मेगावाट बिजली की खपत थी वहीं माननीय नेता के बिहार में आज बिजली की खपत करीब साढे़ सात हजार मेगावाट है। वर्ष 2005 में  नेता को जब बिहार की जनता ने बड़े स्नेह और आदर के साथ नेता को बिहार की बागडोर सौंपी थी, तब इस प्रदेश का बजट मात्र 23 हज़ार 885 करोड़ हुआ करता था लेकिन अपने अपने 18 वर्ष के कार्यकाल में इसे अपनी दूरदर्शिता और कार्यकुशलता से 2 लाख करोड़ से भी ऊपर पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि माननीय नेता के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 लाख 78 हज़ार 725.72 करोड़ का बजट राज्य की जनता को समर्पित किया है।

चौधरी ने कहा कि आज जो लोग नेता नीतीश कुमार की राजनैतिक छवि को धुमिल करने का प्रयास कर रहें हैं वो नेता द्वारा बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए कार्याें की चर्चा नहीं करते न हीं वो गांधीवादी नीतीश कुमार की चर्चा करते हैं।

अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की बागडोर संभाली तथा अपने 18 वर्ष के कार्यकाल में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से कैसे वंचित एवं दलित समाज सबल हो, सशक्त हो इसके लिए  नेता ने अब तक के कार्यकाल में योजनाओं का निर्माण एवं बजट का प्रावधान किया और योजनाओं को धरातल पर उतारा है।

चौधरी ने कहा कि राजनैतिक पार्टियां हैं जो दलितों और पिछड़ों के कल्याण की बात करते हैं, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की बात करते हैं लेकिन योजनाओं का निर्माण नहीं करते, वहीँ माननीय नेता की सोच है कि वर्षों से हाशिए पर पडे़ अतिपिछड़ा एवं अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के लोगों को सशक्त और मजबूत करने के बाद ही कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लक्ष्य को पूर्ण कर पायेंगे।

अपने प्रथम 5 वर्ष के कार्यकाल में नेता  नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं यथा – बिजली, पेयजल, सड़कों की व्यवस्था सुनिश्चित की एवं शिक्षण संस्थान और शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की जिसके प्रतिफल के रूप में प्रदेश की जनता ने बारम्बार अपना स्नेह माननीय नेता को दिया।

चौधरी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार दूरदर्शी हैं और प्रदेश की जनता के विकास के प्रति अति संवेदनशील भी हैं। वे बाबा साहब, बापू और पटेल की राह पर चलने वाले पूरे देश में कमज़ोर वर्ग, दलितों, वंचितों एवं अतिपिछड़ों के एक मात्र नायक हैं।

आरक्षण एवं शिक्षा के साथ दलितों एवं अतिपिछड़ों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण किया है। माननीय नेता ने जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना, l

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति तथा अतिपिछड़ा परिवार से आने वाले हमारे युवा साथियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना जैसी कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण एवं सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करवाया और यह प्रक्रिया अनवरत जारी है। इसके साथ देश में पहला ऐसा राज्य बिहार है जिसमें माननीय नेता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना जैसी अनुकरणीय योजना लागू की गयी ताकि आर्थिक रूप से कमज़ोर अनुसूचित जाति/ जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्र – छात्राओं को निश्चिंत होकर आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

इस संवाददाता सम्मेलन में मो॰ जमा खान पूर्व मंत्री,  विजय सिंह निषाद माननीय विधायक बरारी,  राजीव कुमार सिंह, विधायक तारापुर, अभय कुशवाहा, पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष गया,  रंजीत कुमार झा, प्रदेश महासचिव जदयू॰ एवं छात्र जदयू॰प्रभारी,  नीतीश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, युवा जदयू॰,  आनन्द मोहन, प्रदेश अध्यक्ष छात्र जदयू॰ मौजुद रहे…

Related posts

लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने गई पुलिस टीम पर पथराव… पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त..

Bihar Now

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, राशनकार्ड धारकों को एक महीने का राशन मुफ्त …

Bihar Now

कैबिनेट विस्तार में जेडीयू-बीजेपी ने खेला जाति का कार्ड… किस जाति से कितने चेहरे !…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो