Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी , 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास… पूर्णिया के शिवांकर हुए टॉपर …

Advertisement

बिहार बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा में इस बार 1694781 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें छात्रों से ज्यादा छात्राओं की संख्या थी. छात्रों की संख्या 822587 थी तो वहीं छात्राओं की संख्या 872194 थी. इसे लेकर 28 मार्च तक टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की गई है.

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पूर्णिया के शिवांकर प्रदेश टॉपर हैं। इन्हें 500 में से 489 अंक मिले हैं, जबकि समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर (488) हैं।

Advertisement

थर्ड टॉपर जमुई के आदित्य कुमार, मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, सारण की पलक कुमारी और वैशाली की साजिया परवीन हैं। चारों को 486 नंबर मिले हैं। इस बार 4 लाख से ज्यादा फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जबकि पांच लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन ।

टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स

दसवीं की रिजल्ट में इस बार टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं। वहीं, टॉप फाइव में दस छात्र-छात्राओं के नाम हैं।

2023 में 21 रहें टॉपर्स: बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में कुल 81.O4 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. टॉप फाइव में 21 विद्यार्थी शामिल थे. मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹100000, एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.

टॉप 10 में जगह बनाने वालों को भी मिलेगा पुरस्कारः वहीं मैट्रिक परीक्षा में रैंक लाने वालो को 75000 रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाता है. तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 50000 रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर मिलता है. इसके अलावा टॉप टेन में जगह बनाने वाले को भी किंडल इबुक रीडर पुरस्कार दिया जाता है. पिछले साल टॉप 10 में 90 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी.

Related posts

बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर‌ “PK” का हमला, लालू किडनी की बीमारी का इलाज सिंगापुर में कराते हैं, बिहार में 5 लाख लोग किडनी पेशेंट हैं…

Bihar Now

लॉक डाउन के बीच शुरू हुआ वाहनों का रजिस्ट्रेशन…

Bihar Now

गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर नीतीश की टिप्पणी, कहा – ये उन्हीं से पूछिए, पिटाई शब्द का इस्तेमाल करना कहीं से उचित है…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो